पटना । बिहार
के कई इलाकों
में एक बार
फिर भारी वज्रपात
और भारी बारिश
की संभावना जताई
गई है। आपदा
प्रबंधन विभाग ने कई
जिलों में आकाशीय
बिजली गिरने को
लेकर अलर्ट जारी
कर दिया है।
इनमें भोजपुर के
आरा, सन्देश, उदवन्त
नगर में अलर्ट
किया गया है
और लोगों से
लोगों से हर
हालत में घरों
में रहने की
अपील की गई
है। वहीं, शेखपुरा
सदर, अरारी, नालन्दा
के सरमेरा और
लखीसराय के बड़हिया
में के लिए
भी चेतावनी जारी
की गई है।
इसके साथ ही
अन्य कई जिलों
में भी आंधी
एवं गरज के
साथ बारिश की
चेतावनी जारी की
है। इसके साथ
ही अरवल, वैशाली,
बक्सर, सारण, बेगूसराय, लखीसराय,
शेखपुरा और जमुई
के लिए भी
भारी बारिश एवं
आकाशीय बिजली गिरने की
चेतावनी दी है।
बता दें कि
भारतीय मौसम विभाग
ने भी कई
राज्यो में मानसून
की वापसी की
बात कही है।
विभाग ने और
ने झारखंड, बिहार
व उत्तर प्रदेश
के कुछ हिस्सों
में हल्के से
मध्यम बारिश की
संभावना व्यक्त की है।