पुलिस ने जप्त किया बडी मात्रा में राजश्री गुटका तबांकू के 80 पैकेट,धडल्ले से ले जा रहे थे अवैध रूप से भारी मात्रा में गुटका तबांकू
Updated on
30-07-2020 02:09 PM
थाना कोलार रोड भोपाल : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन, भोपाल उपेन्द्र जैन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर इरशाद वली द्वारा कोरोनो महामारी में लाकडाउन को देखते जगह–जगह भोपाल शहर में चैकिंग पाईंट लगाये गये है लांकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए अपने थाना क्षेत्र के बदमाशो की लगातार चेकिंग एवं वाहन चेकिंग दौरान अवैध शराव, गुटका तंबाकू की अवैध रूप से हो रही विक्री को रोकने के लिये निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे पुलिस अधीक्षक भोपाल (दक्षिण) सांई कृष्णा थोटा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 1 भोपाल श्री रजत सकलेचा , नगर पुलिस अधीक्षक हबीबगंज संभाग भोपाल श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया कोलार रोड द्वारा लांकडाउन का पालन कराने हेतु चैकिंग पाईंट लगाया जाकर धारा 188 की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
दानिशं कुंज चौराह पर चैकिंग के दोरान फोर्ड कार रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP04-CH-1543 मे राजश्री गुटखे के पैकेट लेकर एक व्यक्ति सलैया पुल से कोलार की आरे से आया उक्त वाहन को गिरधर परिसर के पास रोका गया चालक से लाकडाउन में इस प्रकार आने जाने का कारण पूछा तो कोई उचित कारण नही बता सका। नाम पता पूछे जाने पर चालक ने अपना नाम जतिन मीना पिता मंजीत सिंह मीना उम्र 19 साल निवासी मकान नं. 21, वैभव मेरिज गार्डन के सामने नयापुरा कोलार तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विनीत सिंह पिता धर्मेन्द्र सिंह उम्र 19 साल निवासी मकान नं. 166, सी सेक्टर सर्वधर्म कोलार रोड भोपाल का होना बताया।
कार की तलाशी ली गई तलाशी मे पीछे बैठे व्यक्ति के द्वारा पकडे गये सफेद रंग की बोरी से राजश्री पान मसाला के 80 नग पैकेट मिले । वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा आदेश क्रमाँक /1819/अजिद/2020 भोपाल दिनाँक 23/07/2020 जारी किया जाकर संपूर्ण भोपाल में टोटल लाकडाउन घोषित किया गया है। टोटल लाकडाउन में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नही है।
चालक व उसके साथी द्वारा जानबूझकर अनावश्यक कार्य गुटखा ले जाने के लिये घर से बाहर आकर टोटल लाकडाउन आदेश का उलंघन कर आमजन में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उत्पन्न किया गया। आरोपी चालक व उसके साथी का कृत्य अपराध क्रं-1265/20 धारा 188,269,270 भादवि, 51 आपदा प्रबंधन अधि. के अंतर्गत होने से एक सफेद रंग की फोर्ड फीगो कार रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP04CH1543 तथा साथी के कब्जे से राजश्री गुटखा के 80 नग पैकेट जप्त किया जाकर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम-
1. जतिन मीना पिता मंजीत सिंह मीना उम्र 19 साल नि-. नं. 21,वैभव मेरिज गार्डन के सामने नयापुरा कोलार भोपाल ।
2- विनीत सिंह पिता धर्मेन्द्र सिंह उम्र 19 साल निवासी मकान नं. 166, सी सेक्टर सर्वधर्म कोलार रोड भोपाल।
आरोपियों की गिरफ्तारी में निरी. सुधीर अरजरिया थाना प्रभारी कोलार, प्रआर सुभाष गर्जर, प्रआर 1651 छत्रपाल सिंह आर 1428 नारायण वर्मा, आर 3024 भूपेन्द्र शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…