थाना कोहेफिजा पुलिस ने दो शातिर लुटेरे(सगे भाई) किये गिरफ्तार
Updated on
15-07-2020 12:50 AM
भोपाल : दिनांक 14 जुलाई 2020 - थाना कोहेफिजा में दिनांक 14.04.2019 को फरियादी अनुज पिता डाँ भुपेंद्र उम्र 27 साल निवासी म.न. बी 39 विजय नगर लालघाटी भोपाल ने आकर रिपोर्ट किया कि वह रात्रि लगभग 8.30 बजे मोटरसायकल से अपनी माँ कुसुमलता जैन को अपने घर से हमीदिया अस्पताल लेकर जा रहा था जैसे ही बैंक आफ बडौदा के सामने आम रोड कोहेफिजा पर पहुँचे पीछे से काले रंग की पल्सर मोटरसायकल सवार दो लड़के फरियादी की माँ के पर्स जिसमे मोबाइल फोन, अलमारी की चाबी, आधार कार्ड, पेन कार्ड और घर एवं अलमारी की चाबीयाँ रखी थी लूटकर ले गये। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप.क्रं. 233/19 धारा 392 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल उपेन्द्र जैन व पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर इरशाद वली द्वारा उक्त लूट की घटना के आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त आदेश के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-3) रामसनेही मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक शाहजानाबाद संभाग, श्नागेन्द्र पटेरिया के नेतृत्व में थाना कोहेफिजा की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.07.2020 को मुखबिर सूचना पर राँयल मार्केट व चूनाभट्टी चौराहा से दो संदेही युवक मुकेश अहिरवार व शिवम अहिरवार दोनो सगे भाई है को हिरासत मे लेकर पुछताछ की जाने पर उनके द्वारा दिनांक 14.04.2019 को बैंक आँफ बडौदा के पास कोहेफिजा मे अप.क्रं. 233/19 धारा 392 भा.द.वि. से संबधित महिला का पर्स लूटकर ले जाना बताया गया। उक्त पुछताछ के आधार पर आरोपियो के कब्जे से घटना मे लूटा गया मोबाईल फोन व घटना मे प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसायकल को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार केन्द्रीय जेल भोपाल मे दाखिल किया गया है।
पुछताछ मे आरोपियो द्वारा बताया गया कि आरोपी मुकेश अहिरवार की ससुराल बैरागढ़ से आ रहे थे उसी दौरान उनके द्वारा पैसे की आवश्यकता होने से महिला का पर्स छिन लिया गया। दोनो आरोपीगण सगे भाई है जो कोलार क्षेत्र मे ठेले पर सब्जी व फल बेचने का काम करते है। शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लूटा गया मसरूका बरामद करने मे थाना कोहेफिजा पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम-
1.मुकेश अहिरवार पिता हरीराम अहिरवार उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम रोशन पिपरिया थाना कुरवाई जिला विदिशा, हाल पता- म.नं. 36 दशहरा मैदान, बंजारी कोलार रोड़, भोपाल।
2.शिवम अहिरवार पिता हरीराम अहिरवार उम्र 19 वर्ष नि0 ग्राम रोशन पिपरिया थाना कुरवाई जिला विदिशा, हाल पता- म.नं. 36 दशहरा मैदान, बंजारी कोलार रोड़, भोपाल।
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल की अनियमितता का मामला सामने आया है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया हैं।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बुजुर्गों को मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले महेश का जिक्र 'मन की बात' के 116वें प्रसारण में किया।
प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट की…
भोपाल। दिल्ली से इटारसी और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पकड़ा…
भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही एक युवती को टीटी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। इंदौर की यह युवती एडिशनल एसपी की वर्दी में अपने…
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रही। हालांकि…
भोपाल)। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार 100 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है, जहां प्रदेश सहित…
भोपाल : फरवरी-2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रविवार 24 नवंबर से 30…
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। उस वक्त किशोरी घर…