कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में अब प्लेन भी आएंगे जमीन पर! फंड की कमी से एयरलाइंस की सर्विसेज ठप होने का खतरा
Updated on
05-06-2023 07:57 PM
इस्लामाबाद: फंड की कमी के चलते पाकिस्तान में अब एयरलाइंस को ठप करने की नौबत आ गई है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने चेतावनी दी है कि फंड के ब्लॉक होने की वजह से पाकिस्तान सहित कई और देशों में एयरलाइन कनेक्टिविटी पर खतरा पैदा हो गया है। ग्लोबल एयरलाइन एसोसिएशन ने रविवार को एक बयान में कहा, अप्रैल 2023 में इस सेक्टर में 47 फीसदी तक फंड ब्लॉक था। अप्रैल 2022 में 1.55 अरब डॉलर की धनराशि रुकी हुई थी तो इस साल यह बढ़कर 2.27 बिलियन डॉलर हो गई है। आईएटीए की तरफ से यह चेतावनी पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, नाइजीरिया, अल्जीरिया और लेबनान को भी दी गई है।
और कौन-कौन से देश आईएटीए ने कहा, ' पाकिस्तान समेत कुछ देशों की एयरलाइंस उन बाजारों में सेवाओं की पेशकश जारी नहीं रख सकती हैं जहां वे पर वे बाजारों में व्यावसायिक गतिविधियों से मिलने वाले राजस्व को वापस करने में असमर्थ हैं।' एयरलाइन एसोसिएशन के महानिदेशक विली वॉल्श ने सरकारों से इस स्थिति को हल करने की रिक्वेस्ट की है ताकि एयरलाइंस कनेक्टिविटी जारी रखी जा सके। संगठन का कहना है कि यह आर्थिक गतिविधि और रोजगार सृजन के लिए बहुत जरूरी है। नाइजीरिया के लिए 812.2 मिलियन डॉलर, बांग्लादेश 214.1 मिलियन डॉलर, अल्जीरिया के लिए 196.3 मिलियन डॉलर, पाकिस्तान 188.2 मिलियन डॉलर और लेबनान के लिए 141.2 मिलियन डॉलर की धनराशि को ब्लॉक कर दिया गया है।
विदेशी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ीं एयरलाइन एसोसिएशन ने इन देशों की सरकारों से अंतरराष्ट्रीय समझौतों और संधि के दायित्वों का पालन करने का आग्रह किया है। उसका कहना है कि ऐसा करके ही एयरलाइंस को टिकटों की बिक्री, कार्गो स्पेस और बाकी गतिविधियों से पैदा इन फंड्स को वापस करने में सक्षम बनाया जा सके। इस साल मार्च में संगठन ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान में ऑपरेशन जारी रखना 'बहुत चुनौतीपूर्ण' हो गया है। उसका कहना है कि एयरलाइंस डॉलर वापस करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इससे संकटग्रस्त देश में काम कर रही विदेशी कंपनियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। पाकिस्तान के लिए स्थितियां कठिन पाकिस्तान इस समय एक बड़े वित्तीय संकट से पीड़ित है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इस वजह से जरूरी वस्तुओं की कमी हो गई है और उनकी कीमतों में बेतहाश इजाफा हुआ है। कंपनियां मुद्रा आयात करने या इसे परिवर्तित करने में देरी से जूझ रही हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि देश अब डिफॉल्ट होने की कगार पर है। पाकिस्तान के हालातों की वजह से हवाई यात्रा पर भी असर पड़ा है। एयरलाइंस स्थानीय मुद्रा में टिकट बेचते हैं, लेकिन ईंधन जैसे खर्चों के भुगतान के लिए डॉलर की जरूरत होती है। ऐसे में स्थितियां पाकिस्तान के लिए और कठिन हो गई हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार आज से भारत-पाकिस्तान के बीच बना अटारी बॉर्डर पूरी तरह से…
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत उसके खिलाफ अगले 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार देर रात…
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के बयान से हटाने के लिए दबाव बनाया था।…
कनाडा में लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी प्रधानमंत्री बन रहेंगे। आम चुनाव में उनकी पार्टी ने 343 में से 169 सीटें जीती हैं। ये 172 सीटों के बहुमत के आंकड़े…
अमेरिका की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साउथ एशिया इंस्टीट्यूट में हाल ही में पाकिस्तान कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें पाकिस्तान वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब और अमेरिका में…
टोरंटो: कनाडा संसदीय चुनाव में खालिस्तानियों को बहुत बड़ा झटका लगा है। खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता जगमीत सिंह चुनाव हार गये हैं। जगमीत सिंह ही वो नेता हैं, जिनकी वजह से पूर्व…
बीजिंग: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर हैं। आशंका है कि परमाणु शक्ति वाले दोनों देश जंग में फंस सकते हैं। लिहाजा पाकिस्तान ने अपने 'हर मौसम…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपनी सरकार के भारत से शिमला समझौते रद्द करने के फैसले पर असहमति जताई है। पीपीपी चेयरमैन बिलावल ने भारत के…
वॉशिंगटन: अमेरिकी नौसेना का F/A-18E सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान सोमवार को लाल सागर में गिर गया। यह हादसा तब हुआ, जब इस जेट को विमानवाहक पोत हैरी एस ट्रूमैन पर…