पीएचक्यू की प्रशिक्षण के क्षेत्र में अभिनव पहल, आधुनिक तकनीक से राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक दे रहे हैं प्रशिक्षण
Updated on
28-06-2020 05:59 PM
भोपाल। पुलिस मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस प्रशिक्षण को सुचारू रखने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी की आधुनिक तकनीकों के अधिकतम सद्उपयोग का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पवन जैन ने बताया कि चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए पुलिस बल का सुप्रशिक्षित होना आवश्यक ही नहीं अनिवार्य भी है। कोरोना संक्रमण के इस अप्रत्याशित दौर में संक्रमण से बचाव के साथ-साथ प्रशिक्षण को सुचारू रखना एक बड़ी चुनौति था किन्तु ''जहाँ चाह-वहाँ राह'' को सार्थक करते हुए पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के मार्गदर्शन में पीएचक्यू के प्रशिक्षण प्रभाग ने आधुनिक तकनीकों के माध्यम से प्रशिक्षण को सुचारू रखने का उल्लेखनीय काम किया है।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) मलय जैन ने बताया कि 26 जून को लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया गया। इसमें शैफील्ड हॉलम यूनिवर्सिटी यू.के. की प्रोफेसर सुनीता तूर का व्याख्यान हुआ। इसी प्रकार 25 जून को भावनात्मक बुद्धिमता विषय पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुम्बई की श्रीमती शमीम मोदी तथा 23 जून को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार तथा क्रिमनोलॉजी एवं क्रिमिनल जस्टिस के प्रोफेसर डॉ.जी.एस.वाजपेयी ने विक्टिमोलॉजी विषय पर व्याख्यान दिया।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक जैन ने बताया कि प्रशिक्षण की इस आधुनिक तकनीक से जहाँ राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन पाना आसान हुआ है वहीं मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय की इस पहल से देश के अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारी भी लाभांवित हो रहे हैं।
इन ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशालाओं में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुराधा शंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रश्मि पाण्डेय, प्रदेश के सभी जिलों तथा असम, मेघालय, मिजोरम, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, केरल, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के उप निरीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 104 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल की अनियमितता का मामला सामने आया है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया हैं।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बुजुर्गों को मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले महेश का जिक्र 'मन की बात' के 116वें प्रसारण में किया।
प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट की…
भोपाल। दिल्ली से इटारसी और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पकड़ा…
भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही एक युवती को टीटी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। इंदौर की यह युवती एडिशनल एसपी की वर्दी में अपने…
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रही। हालांकि…
भोपाल)। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार 100 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है, जहां प्रदेश सहित…
भोपाल : फरवरी-2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रविवार 24 नवंबर से 30…
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। उस वक्त किशोरी घर…