'पांड्या स्टोर' फेम सृष्टि माहेश्वरी के आंगने में गूंजी किलकारियां, नन्हीं परी की बनी मां
Updated on
07-06-2023 08:35 PM
'पांड्या स्टोर' में नेगेटिव किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस सृष्टि माहेश्वरी मां बन गईं। 5 जून को उनके घर-आंगने में किलकारियां गूंजी। उन्होंने साल 2022 में टेक इंजीनियर करण वैद्द ये शादी की थी और अब बेटी को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि सबअर्बन हॉस्पिटल में एक्ट्रेस की नॉर्मल डिलीवरी हुई है। जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। कोई परेशानी वाली बात नहीं है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी डिलीवरी के बारे में बात की है। साथ ही बच्चे के बारे में बताया है।
'ईटाइम्स' से खास बातचीत में सृष्टि माहेश्वरी ने बताया, 'बेटी की नॉर्मल डिलीवरी हुई है। मैं जब अपने बच्चे से मिली तो मेरी आंखों में आंसू थे। प्रेग्नेंसी से लेकर उसे अपनी गोद में उठाने तक, कई सारे विचार मेर दिमाग में आ रहे थे। मेरी तो अब पूरी दुनिया ही बदल गई है। मैं और करण बहुत ज्यादा खुश हैं। मुझे तो खुशियों की सौगात मिल गई है।'
मुश्किल में बीते कुछ महीने
सृष्टि ने बताया, 'मां बनना एक बहुत ही खूबसूरत फीलिंग है। जब मैंने उसे गोद में लिया तो मुझे अपनी मां की याद आ गई जब वो मुझे और मेरी बहन को गोद में लिया करती थीं। मैं बहुत खुश और धन्य हूं। पिछले कुछ महीने एक्साइटमेंट के साथ-साथ चिंता और थकान में बीते हैं।
दोनों के पेरेंट्स मुंबई आए
सृष्टि 'पांड्या स्टोर' के अलावा 'मैडम सर' का भी हिस्सा रही हैं। उन्होंने पहले प्लान किया था कि वो डिलीवरी के लिए अपने मायके बरेली जाएंगी। लेकिन उन्होंने मुंबई में ही रुकने का फैसला किया। वह कहती हैं, 'मेरे पेरेंट्स और बाकी फैमिली ने मुंबई आनेऔर हमारी मदद करने का तय किया। करण के पेरेंट्स भी जयपुर से यहां आए। सभी बेहद खुश हैं।'
एक्टर अक्षय कुमार इस वक्त 18 अप्रेल को रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को प्रमोट करने में बिजी हैं, जो जलियावाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित…
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट के कारण बीते दिनों खूब छीछालेदर हुई। इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ने सेट पर होने वाले शोषण की रूंह कंपा देने वाली…
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी 'मेरे हसबैंड की बीवी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसी साल 21 फरवरी 2025 को यह…
'चक दे इंडिया' एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान के घर-आंगन में किलकारियां गूंजी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी एक अलग तरीके से फैंस…