गुरदासपुर । पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत-पाक सीमा पर शुक्रवार देर रात गांव ठाकुरपुर में आधी रात पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में दो बार ड्रोन भेजने की कोशिश की गई। जवाबी कार्रवाई में सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को करीब 65 राउंड फायरिंग करनी पड़ी। इस घटनाक्रम के बाद शनिवार सुबह से ही सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को करीब साढ़े बारह बजे ठाकुरपुर में सुरक्षा बलों के जवानों को आसमान में लाइट के ड्रोन जैसे वस्तु होने का अंदेशा हुआ। इस पर जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ ही समय बाद यह वापिस पाक सीमा में जाती दिखाई दी। सुरक्षा बलों ने इस घटना की जानकारी अपने आला अधिकारियों को रात में दे दी। गौरतलब है कि सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियारों और ड्रग्स की तस्करी की जाती है।