Select Date:

पाकिस्तान ने पेश किया 14.46 लाख करोड़ का बजट, बदहाली के बावजूद बढ़ाया रक्षा पर खर्च

Updated on 10-06-2023 07:36 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 14.46 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बजट में अवाम पर कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है। वित्त मंत्री ने उम्मीद की है कि नए वित्तीय बजट में पाकिस्तान की विकास दर 3.5 फीसदी रहेगी। पाकिस्तान इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इसके बावजूद पाकिस्तान सरकार ने तीन साल में पहली बार रक्षा बजट को बढ़ाया है। पाकिस्तान ने आईएमएफ के साथ बजट को शेयर किया है। पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने दावा किया है कि आईएमएफ को पाकिस्तान के नए बजट पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि नया बजट आईएमएफ के प्रोग्राम की जरूरतों के अनुरूप है।
पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने पिछली सरकार पर साधा निशाना
यह पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के नेतृत्व वाली सरकार का दूसरा बजट है। इससे पहले मिफ्ताह इस्माइल ने पिछले साल पहला बजट पेश किया था। करीब दो घंटे की देरी से बजट भाषण शुरू करते हुए वित्त मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की पिछली सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मियां नवाज शरीफ की सरकार में पाकिस्तान आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ रहा था। बाद में नवाज शरीफ के खिलाफ षड्यंत्र रचा गया औऱ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ देश की सत्ता पर काबिज हो गई।

डिफेंस सेक्टर के लिए बजट बढ़ाया


पाकिस्तान सरकार ने संघीय बजट 2023-24 में डिफेंस सेक्टर के लिए 1.804 ट्रिलियन रुपये आवंटित करने ऐलान किया है। पिछले बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 1.52 ट्रिलियन रुपये था। पिछले साल पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की कमान संभालने वाले इशाक डार ने कहा कि इमरान खान की सरकार के दौरान देश का बेड़ा गर्क हुआ। उन्होंने कहा कि पीटीआई के कुशासन के कारण पाकिस्तान के सामने कठिन आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, गठबंधन दल अभी भी सत्ता में हैं। हमने कड़े फैसले लिए और अभी भी ले रहे हैं, जिसने अर्थव्यवस्था को डिफ़ॉल्ट से बचाया है।

पाकिस्तान के बजट की मुख्य बातें


  • आवश्यक वस्तुओं के आयात पर शुल्क में कोई वृद्धि नहीं।
  • डायपर, सैनिटरी नैपकिन के कच्चे माल पर सीमा शुल्क से छूट।
  • विदेशी भारी वाणिज्यिक वाहनों पर सीमा शुल्क 10% से घटाकर 5% कर दिया गया।
  • रेस्तरां/रिसोर्ट को क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए भुगतान पर 5% कर लगाया जाएगा।
  • आईटी और आईटीईएस निर्यात के लिए 0.25% की रियायत पाने के लिए टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अब आवश्यकता नहीं है।
  • 1 जुलाई, 2023 को या उसके बाद स्थापित होने वाले कृषि आधारित उद्योगों के लिए पांच साल के टैक्स छूट की घोषणा की गई।
  • पवित्र कुरान की छपाई के लिए उपयोग किए जाने वाले विशिष्ट कागजात और कला कार्ड और बोर्ड पर सीमा शुल्क से छूट।
  • आईटी और आईटी समर्थित सेवाओं के निर्यातकों को उनकी निर्यात आय के 1% मूल्य के बराबर आईटी संबंधित उपकरणों के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति देकर प्रोत्साहन।
  • गर्भ निरोधकों और सहायक उपकरणों पर बिक्री कर में छूट।
  • खुदरा विक्रेताओं के लिए दुकान की आवश्यकता को वापस लेने का प्रस्ताव।
  • पाकिस्तान के बाहर विदेशी मुद्रा भेजने की सीमा 5 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 10 मिलियन डॉलर की गई।
  • अनिवासी पाकिस्तानियों के लिए अचल संपत्ति की खरीद पर 2 फीसदी की टैक्स छूट।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में बीते महीने हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि…
 01 May 2025
वॉशिंगटन: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है। SFJ…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने परमाणु युद्ध की आशंका को जगा दिया है। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। नई दिल्ली की…
 01 May 2025
बीजिंग: भारत ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा है। भारत ने खासतौर से पाकिस्तान और चीन के खतरे को देखते…
 30 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार आज से भारत-पाकिस्तान के बीच बना अटारी बॉर्डर पूरी तरह से…
 30 April 2025
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत उसके खिलाफ अगले 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार देर रात…
 30 April 2025
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के बयान से हटाने के लिए दबाव बनाया था।…
 30 April 2025
कनाडा में लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी प्रधानमंत्री बन रहेंगे। आम चुनाव में उनकी पार्टी ने 343 में से 169 सीटें जीती हैं। ये 172 सीटों के बहुमत के आंकड़े…
Advertisement