ईपास-अफसरों की लापरवाही के चलते फूट रहा लोगों में आक्रोश
Updated on
10-05-2020 07:19 PM
गुना। डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी चर्चित लेडी अफसरों की मनमानी चरम पर। ऐसी महामारी बीमारी को रवाना कोराना के समय नागरिकों के साथ के साथ अभद्र व्यवहार की चर्चा में बनी है ऐसा भी प्यार शोभा नहीं देता गस्टेड ऑफिसर को उनका किसी का फोन नहीं उठाना उठाने पर अभद्र व्यवहार से बात करना जन चर्चा का विषय बना हुआ देखना यह है कि गुना कलेक्टर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करता है कि नहीं ऐसी माहवारी के कारण लोग वैसे ही परेशान है प्रदेश में इधर-उधर फंसे पड़े हुए प्रदेश में और हर आदमी अपने घर जाना चाहता है एक तरफा तो प्रदेश सरकार लोगों को घर वापसी के लिए प्रयासरत हैं और कुछ जिले के अधिकारी प्रदेश सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं चर्चाओं में महिला अफसर के कारनामे मेडिकल(इलाज)मौत जैसे अति गंभीर मामलों में तत्काल ही ईपास जारी करने के आदेश राज्य शासन द्वारा जारी करने के बाद भी जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ चर्चित महिला लेडी अफसरों द्वारा तानाशाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है।पांच बार आवेदन करने के बाद भी अनुमति नहीं दी गई वहीं छठवी बार आवेदन करने के बाद अनुमति दी गई,बगैर कारण बताए ही ईपास के आवेदन बार-बार कैंसिल किए जा रहे हैं विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि जिले के एक कांग्रेसी विधायक को भी विगत माह भोपाल जाने की अनुमति बगैर किसी कारण बताएं निरस्त कर दी। ईपास अनुमति जारी करने में क्या खेल चल रहा है यह जिले की जनता की समझ से परे है वहीं कुछ रसूखदार लोगों को धड़ाधड़ अनुमति भी जारी करने की खबरें लगातार चल रही है।
ताजा मामला एक एनएफएल निवासी परिवार का है जिन्होंने अपने परिजन की मौत के बाद (कोटा) राजस्थान जाने के लिए अनुमति मांगी चर्चित लेडी अफसरों के बंगलों पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक काफी वीनती गुहार करते हुए वीडियो वायरल हुआ जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ देखना यह है कि कलेक्टर गुना कलेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है कि नहीं।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…