भोपाल । प्रदेश के सिवनी जिले के सिमरिया गांव में बैनगंगा महिला समूह की महिलाओं ने दस एकड़ में जैविक तरीके से काले धान की फसल लगाई है। परंपरागत फसलों से हटकर महिला किसान औषधि गुणों से भरपूर काले चावल की खेती करने लगी हैं।विशेषज्ञों की माने तो स्वास्थ्य के लिए उपयोगी काला चावल बीमारियों को दूर रखने में मददगार साबित हो रहा है। एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर यह चावल मधुमेह (शुगर) को नियंत्रित रखता है, वहीं मोटापे (फेट) को भी कम करता है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही हृदय (हार्ट) के लिए भी फायदेमंद है। फिलहाल काले चावल की किस्म विकसित नहीं हुई है। बालाघाट कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक इस पर शोध कर रहे हैं। सिवनी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में सिमरिया व मेटेवानी गांव में पांच-पांच एकड़ में काले चावल की फसल लगाई गई है। सिमरिया के किसान भोपत सनोडिया ने बताया कि अभी तक जैविक खेती में परंपरागत रूप से गोबर व वर्मी कंपोस्ट से तैयार केचुआ खाद का उपयोग किसान करते रहे हैं। लेकिन काली धान की फसल में क्षेत्र के किसान हरी खाद का उपयोग कर रहे हैं। हरी खाद तैयार करने के लिए बीज का उपयोग किया जाता है। 50 से 100 रुपये प्रति किलो की दर पर मिलने वाले बीज को फसल लगाने से पहले खाली खेतों में डाल दिया जाता है। करीब एक एकड़ में 8 से 10 किलो बीज की जरुरत होती है।
एक माह में बीज से हरी खाद के पौधे तैयार हो जाते हैं जिसे रोटोवेटर के जरिये खेत की मिट्टी में ही मिला दिया जाता है। मिट्टी में मिलकर सड़ने के बाद पौधों से तैयार हरी खाद मिट्टी की उर्वरा क्षमता बढ़ा देता है। इससे फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ खरपतवार व कीटों से भी सुरक्षा होती है। कीटनाशक का छिड़काव नहीं करना पड़ता। और जड़ सड़न व फफूंद रोगों को रोकने में भी कारगर है। सिमरिया के किसानों ने बताया कि समूह के जरिए पिछले साल दो से तीन एकड़ में काले चावल की फसल लगाई थी। प्रति एकड़ में 14-15 क्विंटल तक धान का उत्पादन होता है। इससे 8-10 क्विंटल चावल तैयार किया जा सकता है। काला चावल प्रति क्विंटल 15 हजार रुपए तक बिकता है। जबकि सामान्य धान से तैयार चावल का उत्पादन एक एकड़ में 20-25 क्विंटल होता है जो 3 से 4 हजार रुपए क्विंटल बिकता है। काले चावल से मिल रहे मुनाफे को देखते हुए किसान इस फसल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इस बारे में कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी वरिष्ठ वैज्ञानिक एनके सिंह का कहना है कि सिमरिया व कुरई के मेटेवानी में काले चावल की खेती की जा रही है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ शुगर को नियंत्रित रखता है। इसका नियमित सेवन हार्ट के लिए फायदेमंद है। अच्छा दाम मिलने से किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…