Select Date:

सिर्फ मीटिंग हुई, कुछ किया नहीं... दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- एक्शन क्यों नहीं लेते

Updated on 04-10-2024 01:40 PM
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए CAQM कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। कोर्ट का कहना है कि पराली जलाने से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन CAQM इस पर लगाम लगाने में नाकाम रहा है। जस्टिस अभय एस ओका की पीठ ने कहा कि CAQM ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में पराली जलाने की एक भी घटना पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस बैठक में पराली जलाने के मामलों पर चर्चा होनी थी, उसमें 11 में से सिर्फ 5 सदस्य ही मौजूद थे।

CAQM पर बढ़ा एक्शन लेने का दबाव

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकारों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि दोनों राज्यों ने पराली जलाने वाले किसानों से बहुत मामूली जुर्माना वसूला है। कोर्ट ने केंद्र और CAQM को इस मामले में एक सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताई जा रही है। पराली जलाने से मामला और भी गंभीर हो जाता है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद CAQM पर कड़ी कार्रवाई और जवाबदेही तय करने का दबाव बढ़ गया है।

सुप्रीम कोर्ट पहले भी लगा चुका है फटकार

27 सितंबर को भी सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने पर रोक लगाने में नाकाम रहने पर CAQM को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए CAQM को ज्यादा सक्रिय होने की जरूरत है। कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा था कि CAQM को दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन अधिनियम, 2021 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करना चाहिए।

सर्दियों में क्या होगा हाल

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पराली जलाने के विकल्प के तौर पर मौजूद उपकरणों का इस्तेमाल जमीनी स्तर पर सुनिश्चित करने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने ने CAQM को निर्देश दिया था कि वह यह सुनिश्चित करे कि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए उपकरणों का इस्तेमाल किसान कर रहे हैं या नहीं। कोर्ट ने CAQM से बेहतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी कहा था कि सर्दियों में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने का एक बड़ा कारण पराली जलाना है। कोर्ट ने CAQM से पूछा था कि वह सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण और पराली जलाने की समस्या से कैसे निपटेगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
दिल्ली में पटाखे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 11 नवंबर को पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से कहा था कि राजधानी में सालभर पटाखा बैन…
 25 November 2024
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि…
 25 November 2024
भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र से 5 हजार किलो ड्रग्स जब्त की है। डिफेंस के अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने इससे पहले…
 25 November 2024
मणिपुर के 5 जिलों में जारी कर्फ्यू के बीच रविवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ। 11 नवंबर को कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम से 6 मैतेई लोगों (तीन महिलाएं, तीन बच्चे)…
 25 November 2024
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। प्राइवेट वेदर एजेंसी AQI.in के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे AQI- 346 दर्ज किया गया।…
 25 November 2024
संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन था। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई। दरअसल धनखड़ ने खड़गे…
 23 November 2024
भाजपा की सहयोगी पार्टी तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अडाणी रिश्वत मामले पर प्रतिक्रिया दी है। नायडू ने विधानसभा में कहा कि…
 23 November 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे।महाराष्ट्र की 288…
 23 November 2024
देश के उत्तरी राज्यों के साथ अब मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के 18 शहरों में…
Advertisement