वन नेशन-वन राशन कार्ड -पात्र हितग्राहियों के डेटाबेस में आधार सीडिंग एम राशन मित्र एप के माध्यम से 11 अगस्त तक दर्ज करने के निर्देश
Updated on
07-08-2020 01:30 PM
भोपाल I कोविड-19 संक्रमण के कारण गरीब परिवारों की आजीविका प्रभावित होने के दृष्टिगत जिले में नवीन पात्रता पर्ची जारी करने के संबंध में संबंधित सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता विभाग एवं नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा भोपाल जिले में पात्र परिवारों और सदस्यों की पात्रता पर्ची जारी की जायेगी।
खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि वन नेशन-वन राशन कार्ड व्यवस्था अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के समस्त सदस्यों के डेटाबेस में आधार सीडिंग और जिन सदस्यों के आधार त्रुटिपूर्ण हैं, एम राशन मित्र एप के माध्यम से सही आधार दर्ज कराना, जिससे नवीन पात्रता पर्ची परिवार एवं सदस्यों की कलेक्टर जिला भोपाल के अनुमोदन उपरांत 15 अगस्त 2020 तक जारी की जा सकेगी। भोपाल जिले में 61,593 परिवार 6 माह से राशन नहीं ले पाए हैं, जिससे इनका राशन समर्पित हो रहा है। ऐसे हितग्राहियों के स्थान पर नवीन पात्र परिवार/सदस्यों को राशन उपलब्ध करवाया जाना अत्यंत आवश्यक है। अनुपलब्ध हितग्राही, मृत, डुप्लीकेट राशन कार्ड, विवाह एवं अन्य कारणों से परिवार में नहीं रहने वाले सदस्यों को चिन्हित कर पृथक करने तथा इन हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के कार्यालय और उचित मूल्य दुकानों पर चस्पा की गई है। संबंधित हितग्राही यदि उपलब्ध है तो नगरीय क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित तहसीलदार के समक्ष परिवार या सदस्य दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इन परिवारों और सदस्यों के पात्र पाए जाने पर उनका नाम एम राशन मित्र पोर्टल से पृथक नहीं किया जाएगा। यह समस्त कार्यवाही 11 अगस्त 2020 तक जिले में पूर्ण करवाई जाएगी। जो परिवार अपात्र हैं तथा 6 माह से राशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं, उक्त अवधि तक दावा आपत्ति प्रस्तुत नहीं करने पर एम-राशन मित्र पोर्टल से पृथक कर दिए जाएंगे । यदि परिवार या सदस्य उपलब्ध है, तो ऐसे व्यक्तियों को पात्रता संबंधित दस्तावेज निवास का प्रमाण एवं सभी सदस्यों के आधार, राशन कार्ड की छाया प्रति, समग्र आईडी की छायाप्रति उपलब्ध कराने पर नवीन पात्रता पर्ची जारी की जा सकेगी। संबंधित उपभोक्ता दावा/आपत्ति के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। नवीन परिवार/सदस्यों की पात्रता पर्ची जारी करने हेतु परिवार के समस्त सदस्यों के आधार एम राशन मित्र पोर्टल पर तथा जिला खाद्य कार्यालय में संपर्क कर आधार सीड करवाना सुनिश्चित करें।
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…