एक साल में कर दिया मालामाल
इस कंपनी ने एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस एक साल में कंपनी के शेयरों ने 1760 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आपको 17.60 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। ऐसे में आपका कुल निवेश 18.60 लाख रुपये होता।
21 महीने में एक लाख के बना दिए 33 लाख
इस कंपनी का यह शेयर अक्टूबर 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। उस समय इसकी कीमत 97 रुपये थी। ऐसे में इस शेयर ने अब तक 21 महीनों में जबरदस्त रिटर्न दिया है। इन 21 महीने में में कंपनी ने निवेशकों की रकम 33 गुना से ज्यादा कर दी है। अगर आपने अक्टूबर 2022 को इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उनकी वैल्यू 34.33 लाख रुपये होती यानी आपको 33.33 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
क्या करती है कंपनी?
Insolation Energy Ltd कंपनी सोलर पैनल और इसके मॉड्यूल बनाती है। साल 2016 में स्थापित हुई इस कंपनी की 200 मेगावाट SPV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जयपुर में लगी है। इसके अलावा कंपनी लेड एसिड वाली बैटरी भी बनाती है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 7 हजार करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 741.32 करोड़ रुपये था। यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 165 फीसदी ज्यादा रहा। वहीं कंपनी का प्रॉफिट करीब 55 करोड़ रुपये था। यह भी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 400 फीसदी से ज्यादा रहा।
इस कंपनी ने एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस एक साल में कंपनी के शेयरों ने 1760 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आपको 17.60 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। ऐसे में आपका कुल निवेश 18.60 लाख रुपये होता।
21 महीने में एक लाख के बना दिए 33 लाख
इस कंपनी का यह शेयर अक्टूबर 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। उस समय इसकी कीमत 97 रुपये थी। ऐसे में इस शेयर ने अब तक 21 महीनों में जबरदस्त रिटर्न दिया है। इन 21 महीने में में कंपनी ने निवेशकों की रकम 33 गुना से ज्यादा कर दी है। अगर आपने अक्टूबर 2022 को इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उनकी वैल्यू 34.33 लाख रुपये होती यानी आपको 33.33 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
क्या करती है कंपनी?
Insolation Energy Ltd कंपनी सोलर पैनल और इसके मॉड्यूल बनाती है। साल 2016 में स्थापित हुई इस कंपनी की 200 मेगावाट SPV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जयपुर में लगी है। इसके अलावा कंपनी लेड एसिड वाली बैटरी भी बनाती है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 7 हजार करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 741.32 करोड़ रुपये था। यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 165 फीसदी ज्यादा रहा। वहीं कंपनी का प्रॉफिट करीब 55 करोड़ रुपये था। यह भी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 400 फीसदी से ज्यादा रहा।