दंतेवाडा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक के निर्देश पर जिले में नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण एवं उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक, स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में कार्यरत खंड चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, चिकित्सा सहायक सेक्टर पर्यवेक्षक शामिल हुए।
उक्त कार्यशाला में आज डब्ल्यूएचओ के सहयोग से नियमित टीकाकरण के अंतर्गत टीकाकरण के रखरखाव, बेहतर प्रबंधन एवं शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु बेहतर कार्ययोजना के साथ शतप्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती माताओं को टीकाकरण लगाने की कार्ययोजना तैयार की गई।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस मंडल ने विशेष रूप से नियमित टीकाकरण के बेहतर कार्ययोजना को जोर देते हुए प्रत्येक सत्र में लक्ष्य के विरुद्ध शतप्रतिशत बच्चों को टीकाकरण करने हेतु जानकारी दी।
डब्ल्यूएचओ से एस एम ओ डॉक्टर मीनल ने टीकाकरण के पश्चात् होने वाली विपरीत परिस्थितियां एवं एईएफ के बारे में जानकारी देते हुए बेहतर प्रबंधन की जानकारी दी।