8वें दिन 'भूल भुलैया 3' ने सिंघम की फौज को दी धोबी पछाड़, चल गया मंजुलिका का मैजिक
Updated on
09-11-2024 02:29 PM
बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 के सबसे बड़े क्लैश का नतीजा पलटता हुआ दिख रहा है। दिवाली के मौके पर जब 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' रिलीज हुई थी, तो ओपिनंग डे की कमाई को देखकर यही लगा था कि अजय देवगन की फिल्म बाजी मार ले जाएगी। लेकिन जिस तरह से बीते सोमवार से 'भूल भुलैया 3' ने बाजी पलटी है, अब ऐसा लगने लगा है कि कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की फिल्म इस रण में जीतने वाली है। खासकर तब, जब दूसरे शुक्रवार को इस हॉरर-कॉमेडी ने पुलिसवालों की फौज को धोबी पछाड़ दी है।
अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी 'भूल भुलैया 3' भले ही कुल कमाई के मामले में अभी भी 'सिंघम अगेन' से पीछे चल रही है, लेकिन जिस तरह बीते दो-तीन दिनों में इसने बढ़त बनाई है। यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में जादू बिखेरती हुई दिख रही है। बुधवार और गुरुवार को जहां 'भूल भुलैया 3' ने 'सिंघम अगेन' से 25-25 लाख रुपये अधिक की कमाई की थी, वहीं शुक्रवार को यह अंतर बढ़कर 1.50 करोड़ रुपये हो गया है।
'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' ने शुक्रवार को 9.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। यह आंकड़ा इसलिए भी दिलचस्प है कि इसके सामने 'सिंघम अगेन' रिलीज के 8वें दिन 7.50 करोड़ पर ही सिमट गई है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने आठ दिनों में देश में 167.25 करोड़ रुपये का टोटल बिजनस किया है। 150 करोड़ के बजट के लिहाज से यह फिल्म अब तक 17.25 करोड़ रुपये का मुनाफा भी कमा चुकी है।
सोमवार से बढ़ सकते हैं 'भूल भुलैया 3' के शोज
'सिंघम अगेन' की तरह 'भूल भुलैया 3' को भी दर्शकों से मिली-जुली समीक्षाएं ही मिली हैं। लेकिन बावजूद इसके इसने टिकट खिड़कियों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। दिलचस्प यह भी है कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स में अभी भी 'सिंघम अगेन' से शोज अधिक हैं। लेकिन जिस तरह 'भूल भुलैया 3' ने बाजी पलटी है, बहुत संभव है कि सोमवार से इस फिल्म के शोज की संख्या बढ़ा दी जाए।
गिरती कमाई के बावजूद फायदे में है 'भूल भुलैया 3'
यहां एक बात यह भी सझना जरूरी है कि 'भूल भुलैया 3' की कमाई में भी दिवाली वाले पहले वीकेंड के बाद लगातार गिरावट आई है। लेकिन यह फिल्म शाम और रात के शोज में बढ़िया कारोबार कर रही है। 'सिंघम अगेन' के 400 करोड़ के बजट के मुकाबले इसकी लागत भी कम है। इसलिए यह बेहतर स्थिति में है। अब दूसरे वीकेंड में कमाई में और इजाफा होगा और यकीनन रविवार को यह फिल्म 'हिट' का टैग ले लेगी।
'भूल भुलैया 3' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 8
वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो यहां 'भूल भुलैया 3' का जोर बहुत ज्यादा नहीं है। 'सिंघम अगेन' की तरह ही यह भी विदेशों में ठीक-ठाक कमाई ही कर पा रही है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 8 दिनों में करीब 253 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है।
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…
एक्ट्रेस हिना खान 'बिग बॉस 18' में खास मेहमान बनकर नजर आएंगी। आज यानी की 22 नवंबर को वह 'वीकेंड का वार' एपिसोड के लिए शूट करेंगी। अपने मजबूत पर्सनालिटी…
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का एक पुराना वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रश्मिका सगाई करती नजर आ रही हैं। दरअसल,…