Select Date:

छत्तीसगढ़ में तेलघानी मशीन बनेगी आत्मनिर्भरता का संबल, किसान एवं युवा बेरोजगारों के लिए स्वर्णिम अवसर

Updated on 16-05-2025 06:05 AM

रायपुर I छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र साहू ने आज रायपुर स्थित साहू समाज के कार्यालय कृष्णाधाम परिसर में स्थापित तेलघानी मशीन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मशीन की तकनीकी कार्यप्रणाली, तिलहन प्रसंस्करण की प्रक्रिया तथा विपणन (मार्केटिंग) के तौर-तरीकों को गंभीरतापूर्वक समझा। निरीक्षण के पश्चात श्री साहू ने इसे किसानों और बेरोजगार युवाओं के लिए एक अभिनव रोजगार माध्यम बताया।

श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी पहल के तहत छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए नवाचारों को अपनाते हुए ठोस कदम उठा रहा है। यह योजना किसानों और युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगी। यह पहल न केवल स्वदेशी उत्पादन को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि स्थानीय संसाधनों के समुचित उपयोग की दिशा में भी एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करेगी। निश्चित रूप से आने वाले समय में यह योजना छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भरता एवं समृद्धि की नई दिशा प्रदान करेगी।

श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के किसानों को तिलहन उत्पादन की ओर प्रेरित कर उन्हें शासकीय योजनाओं का समुचित लाभ दिलाया जाए। इस दिशा में सरकार का प्रयास है कि किसानों को न केवल तिलहन उत्पादन में सहायता दी जाए, बल्कि आधुनिक तेल पेराई एवं विपणन तकनीकों से भी जोड़ा जाएगा, जिससे उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकेगी।

तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेलघानी मशीनों की स्थापना के माध्यम से उन्हें स्थायी रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके लिए युवाओं को विभागीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे वे इस क्षेत्र में दक्ष होकर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकें और साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकें।

इस अवसर पर साहू समाज के अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के श्री सत्यप्रकाश साहू, धमतरी जिले से श्री अवनेंद्र साहू, कोण्डागांव जिले से श्री राजेश साहू, राजनांदगांव से श्री भागवत साहू, गरियाबंद से श्री नारायण साहू, मुंगेली से श्री पुहुप राम साहू, बलौदाबाजार से श्री सुनील साहू, दुर्ग से श्री नंदलाल साहू, रायपुर जिले से श्री नारायण लाल साहू विशेष रूप से सम्मिलित हुए।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2025
भिलाई। नगर निगम रिसाली की महापौर शशि सिन्हा ने सीजी दसवीं बोर्ड की टॉपर कु रिहा देवांगन के श्याम नगर रिसाली, वार्ड .26 स्थित घर जाकर उसका सम्मान किया। इस अवसर…
 16 May 2025
रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने जिले में खाद बीज के उठाव को लेकर संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन का लक्ष्य तय करें और खाद और…
 16 May 2025
भिलाई। नगर निगम भिलाई के जोन क्रमांक 03 मदर टेरेसा नगर वार्ड क्रमांक 31 में शिकायत मिली थी कि सड़क सीमेंटीकरण का कार्य चल रहा था। ठेकेदार द्वारा बीच में निर्माण…
 16 May 2025
महासमुंद। तीन नवीन आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक  आशुतोष सिंह द्वारा…
 16 May 2025
भिलाई ,  सैक्स रैकेट का जाल पहले शहरी क्षेत्र ही था लेकिन अब देह व्यापार के दलाल पैसा कमाने की हवस ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुंच कर वहां भी किराये के मकान…
 16 May 2025
दुर्ग। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जनपद पंचायत धमधा के शासकीय हाई स्कूल पेण्ड्रावन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक ईश्वर साहू शामिल हुए। इस…
 16 May 2025
बिलासपुर। सुशासन तिहार 2025 के तहत ग्राम ओखर में आयोजित समाधान शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। मस्तूरी के पूर्व विधायक  कृष्णमूर्ति बांधी की उपस्थिति में सहायक उपकरण…
 16 May 2025
बिलासपुर। संभागायुक्त  सुनील कुमार जैन ने आज सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर व्यवस्था को नजदीक से देखा। मरीजों से मुलाकात कर उनकी बीमारी…
 16 May 2025
बिलासपुर। सुशासन तिहार के तहत आज मस्तूरी ब्लॉक के ओखर में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पूर्व मंत्री  कृष्णमूर्ति बांधी, संभागायुक्त  सुनील जैन, कलेक्टर  संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य…
Advertisement