अहमदाबाद । कोरोना
के कहर से
गुजरात में संक्रमण
लगातार बढ़ रहा
है। सोमवार को
कोविड-19 के 1,280 नये मरीज
सामने आने से
राज्य में इस
महामारी के मामले
बढ़कर 96,435 हो गये।
राज्य के स्वास्थ्य
विभाग ने यह
जानकारी दी। विभाग
ने बताया कि
इसी अवधि में
14 और मरीजों की
मौत हो जाने
से अब तक
3,022 लोग इस बीमारी
से अपनी जान
गंवा चुके हैं।
विभाग के मुताबिक, सोमवार को 1,025 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस प्रकार अब तक राज्य में 77,782 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 80.66 प्रतिशत है। विभाग के मुताबिक, गुजरात में फिलहाल 15,631 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 79 की हालत नाजुक बनी हुई है। राज्य में अब तक 23,31,836 नमूनों की जांच की जा चुकी है।