कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में 5,120 मरीजों का इजाफा, 3,426 पीड़ितों की मौत हुई
Updated on
21-05-2020 06:21 PM
नई दिल्ली। भारत में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 5,120 नए मामले मिले। इस प्रकार पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,11,601 हो गई। इनमें से 3,426 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 45,216 मरीज ठीक हो गए हैं। इस प्रकार देश में अब तक 40.51 प्रतिशत संक्रमित ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 62,952 है।
अकेले महाराष्ट्र में 39,297 कोरोनावायरस पीड़ित हैं। जो देश भर के पीड़ितों की संख्या का 35.21% है। बुधवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 2161 मामले सामने आए। यहां अब तक 1390 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 10,318 लोग ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को यहां 439 पीड़ित सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13,191 हो गई। इनमें से 5,882 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 88 मरीजों की मौत हो गई है। बुधवार को गुजरात में 398 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12539 हो गई। इनमें से 749 की मौत हो चुकी है और 5209 ठीक हो चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 534 मामले मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 11,088 हो गई। इनमें से 5,192 ठीक हो चुके हैं। 176 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5,952 हो गई। इनमें से 3,373 ठीक हो चुके हैं और 143 की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 270 नए मामले सामने आने के साथ सीटों की संख्या बढ़कर 5,735 हो गई। इनमें से 2,734 ठीक हो चुके हैं तथा 267 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 87 हजार 800 है, जो देश के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या का 78.67 प्रतिशत है। एक्टिव मामलों की बात करें तो इन राज्यों में कुल मिलाकर 52 हजार 271 कोरोनावायरस के एक्टिव मामले हैं, जो देश के कुल एक्टिव मामले के 83.03 प्रतिशत हैं। बुधवार को इन राज्य में कोरोना संक्रमण के 4,213 मामले मिले जो बुधवार को मिले कुल 5120 मामले का 82.28% है।
देखा जाए तो कोरोना वायरस मुख्य रूप से इन 6 राज्यों में ज्यादा प्रभाव दिखा रहा है। बुधवार को पश्चिम बंगाल में 142, आंध्र प्रदेश में 71, पंजाब में तीन, तेलंगाना में 27, बिहार में 60, कर्नाटक में 67, जम्मू कश्मीर में 73, उड़ीसा में 74, हरियाणा में 29, केरल में 24, चंडीगढ़ में तीन, असम में 13, उत्तराखंड में 11, हिमाचल प्रदेश में 12, गोवा में 4, पुडुचेरी में एक और मणिपुर में 11 कोरोनावायरस संक्रमित मिले। इस प्रकार इन राज्यों में कुल मिलाकर 907 कोरोनावायरस संक्रमित मिले। जो बुधवार को मिले कुल संक्रमित मरीजों का 17.71 प्रतिशत है। इन आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि कोरोना वायरस संक्रमण को मुख्य रूप से शीर्ष 6 राज्यों में नियंत्रित करने की आवश्यकता है। इन्हीं राज्यों से मजदूरों का पलायन भी सबसे बड़ी तादात में हुआ है। इसलिए देश के अन्य भागों में जो मामले सामने आ रहे हैं वह कहीं ना कहीं इन राज्यों से संबंधित हैं। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि देश के अधिकांश राज्यों में कोरोनावायरस नियंत्रित है।
किंतु चिंता का विषय यह है कि जिन राज्यों में यह तेजी से फैल रहा है वहां देश की अधिकांश आर्थिक गतिविधियां संचालित होती हैं।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…