80 हजार के करीब पहुंची कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या, 2544 की मौत
Updated on
14-05-2020 05:28 PM
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। बुधवार देर रात भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 3,518 बढ़कर 77,848 हो गई। भारत संक्रमण के मामले में दुनिया के चुनिंदा देशों के समकक्ष पहुंच गया है। अभी तक देश में कोरोनावायरस से 25,44 लोगों की जान गई है। बुधवार को भी 129 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। अभी तक 26,069 व्यक्ति कोरोनावायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र अन्य राज्यों से बहुत आगे है। बुधवार को यहां पर 1,495 नए संक्रमित मिले और कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 25,922 हो गई। इनमें से 975 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5,547 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अकेले मुंबई में 14,947 मामले हैं जो देश के किसी भी प्रदेश से सर्वाधिक हैं। गुजरात में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है यहां बुधवार को संक्रमण के 364 नए मामले सामने आने के साथ ही पीड़ितों की संख्या 9,268 हो गई। गुजरात में अब तक इस बीमारी से 566 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 3,662 लोग ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में भी बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 509 लाए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 9,227 हो गई। इनमें से 64 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,176 ठीक हो चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 359 नए मामले सामने आए और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 7998 हो गई। इनमें से 106 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2,858 लोग ठीक हो चुके हैं।
संक्रमण के मामले में राजस्थान और मध्यप्रदेश भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। राजस्थान में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमित 152 नए मरीज मिले। यहां अब तक 4,278 मरीज हो चुके हैं जिनमें से 120 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 2,459 ठीक हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में भी बुधवार को संक्रमण के 187 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4,173 हो गई। इनमें से 120 की मौत हो चुकी है, जबकि 2,004 ठीक हो चुके हैं। उत्तरप्रदेश के आंकड़े देर रात तक अपडेट नहीं हुए थे। यहां अब तक 3,664 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1,873 ठीक हो चुके हैं और 82 की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोनावायरस के 117 नए मरीज मिलने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,290 हो गई। यहां अब तक कोरोना वायरस से 207 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 702 लोग ठीक हो चुके हैं। बुधवार को उड़ीसा में कोरोनावायरस संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए इस प्रकार राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 538 हो गई है और यह केरल से ऊपर पहुंच चुका है। यहां अब तक इस वायरस के कारण 3 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 143 ठीक हो गए हैं।
बुधवार को आंध्र प्रदेश में 48, पंजाब में 10, जम्मू और कश्मीर में 37, कर्नाटक में 34, बिहार में 53, हरियाणा में 13, केरल में 10 और असम में 15 नए मामले सामने आए। बाकी राज्यों अथवा केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण के मामले इकाई में सामने आए। कुछ राज्यों में नए संक्रमित नहीं मिले। वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां संक्रमण पूरी तरह खत्म हो गया है।
इस प्रकार देखें तो कोरोनावायरस का प्रकोप महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में बहुत अधिक है। इसके अलावा बाकी राज्यों में संख्या उतनी तेजी से नहीं बढ़ रही है हालांकि ओडिशा की स्थिति चिंताजनक है। प्रधानमंत्री ने 18 मई से लॉक डाउन में कुछ और रियायत देने का संकेत दिया है।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…