Select Date:

साउथ कोरिया में 50 मीटर अंदर घुसे नॉर्थ कोरियाई सैनिक:साउथ कोरिया के वॉर्निंग फायर के बाद वापस लौटे, गलती से सीमा पार की थी

Updated on 11-06-2024 02:01 PM

साउथ कोरिया ने पड़ोसी देश नॉर्थ कोरिया की सीमा के पास फायरिंग की है। दरअसल, नॉर्थ कोरिया के करीब 20-30 सैनिकों ने डीमिलिट्रलाइज्ड जोन (DMZ) पर दोनों देशों की सीमा को पार किया था। इसके बाद उन्हें वॉर्निंग देने के लिए साउथ कोरिया की सेना ने फायरिंग की।

साउथ कोरिया की मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि की गई है। घटना रविवार दोपहर की है, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग के बाद नॉर्थ कोरिया के सैनिक वापस अपने देश लौट गए।

साउथ कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि नॉर्थ कोरिया के सैनिकों के पास कंस्ट्रक्शन टूल थे। वे वहीं कुछ के पास हथियार भी मौजूद थे। वे साउथ कोरिया की सीमा के 50 मीटर अंदर तक आ गए थे।

नॉर्थ कोरिया की तरफ से अब तक इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, साउथ कोरिया की मिलिट्री ने जांच के बाद संभावना जताई है कि नॉर्थ कोरिया के सैनिक अनजाने में सीमा पार कर गए थे। दरअसल, दोनों देशों की सीमा को बांटने वाली लाइन पर साफ तौर पर साइन नहीं लगा है, जिसकी वजह से धोखा होने की आशंका रहती है।

नॉर्थ-साउथ कोरिया की सीमा पर सबसे ज्यादा हथियारों की तैनाती
नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच DMZ दुनिया की सबसे ज्यादा हथियारों की तैनाती वाली सीमा है। आंकड़ों के मुताबिक, सीमा के अंदर और आसपास 20 लाख माइन्स बिछाई गई हैं। इसके अलावा बॉर्डर के दोनों तरफ कंटीले तारों की बाड़, टैंकों का जाल और लड़ाकू सैनिक भी तैनात रहते हैं। 1950 से 1953 तक चले कोरियाई जंग को खत्म करने के लिए हुए समझौते के तहत यह सीमा बनाई गई थी।

साउथ कोरिया में कचरे वाले बैलून भेज रहे तानाशाह किम जोंग
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। नॉर्थ कोरिया पिछले कुछ दिनों से लगातार गुब्बारों में कचरा बांधकर साउथ कोरिया में भेज रहा है। इससे साउथ कोरिया की कई सड़कों पर कूड़ा इकट्ठा हो गया है।

नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया KCNA के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग ने यह कदम इसलिए उठाया था क्योंकि साउथ कोरिया अकसर अपने प्रोपैगेंडा से जुड़े पर्चे नॉर्थ कोरिया पहुंचाता रहता है। इसके अलावा वह कई बार दवाइयां, खाना, रेडियो और साउथ कोरिया की खबरों और टीवी शोज की रिकॉर्डिंग वाली पेन-ड्राइव्स भी वहां भेजता रहता है।

किम जोंग की बहन की चेतावनी- दोनों देशों में टकराव की स्थिति न बनाएं
वहीं नॉर्थ कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साउथ कोरिया ने सीमा के पास लाउडस्पीकर के जरिए तानाशाह किम जोंग के खिलाफ प्रोपैगेंडा मैसेज ब्रॉडकास्ट करवाने शुरू कर दिए हैं। नॉर्थ कोरिया के विरोध पर साल 2018 में इन मैसेज को रोक दिया गया था।

तानाशाह किम जोंग की बहन किम यो जोंग ने साउथ कोरिया को चेतावनी दी है कि उनकी इस हरकत की वजह से दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है। दरअसल, नॉर्थ कोरिया को डर रहता है कि साउथ कोरिया के संदेशों की वजह से सीमा पर तैनात उनके सैनिक तानाशाह के खिलाफ बगावत न कर दें। इससे उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की​​​ एंटी टैंक मिसाइल…
 26 November 2024
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
 26 November 2024
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
 26 November 2024
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
 25 November 2024
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
 25 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
 25 November 2024
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
 25 November 2024
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
 25 November 2024
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…
Advertisement