भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निक्की हेली ने इजराइली हथियार पर ऑटोग्राफ दिया है। लेबनान के साथ इजराइल की उत्तरी सीमा का दौरा करते हुए उन्होंने आर्टिलरी शेल्स पर ‘फिनिश देम’ यानी "उन्हें खत्म कर दो" लिखा। साथ ही उन्होंने इस पर अमेरिकी लव्स इजराइल लिखकर अपना सिग्नेचर भी किया है।
संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के पूर्व राजदूत और सांसद डैनी डेनन इस दौरान निक्की हेली के साथ थे। उन्होंने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस पोस्ट में हेली को घुटनों के बल बैठकर बैंगनी मार्कर पेन से एक शेल पर अपना सिग्नेचर करते हुए दिखाया गया है।
निक्की हेली ने ऐसे समय में हथियार पर अपना साइन किया है, जब राफा में इजराइली सेना के हमलों को लेकर इजराइल की आलोचना हो रही है। रविवार को इजराइली सेना के हमले में राफा के रिफ्यूजी कैंप में रह रहे 45 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। रिकॉर्ड के मुताबिक, अब तक के युद्ध में गाजा में करीब 36,096 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इसमें से करीब 15,000 बच्चे हैं।
निक्की हेली गाजा में इजराइल की आक्रामकता का समर्थन करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने इजराइल को किए जाने वाले हथियारों की सप्लाई रोकने जैसी कार्रवाई के लिए जो बाइडेन प्रशासन की आलोचना भी की है।
इसके अलावा निक्की हेली ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) और इंटरनेशनल कोर्ट ऑफि जस्टिस (ICJ) की भी आलोचना की है। ये संगठनों के अधिकारी इजराइली पीएम नेतन्याहू की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
निक्की हेली ने बाइडेन सरकार की आलोचना की थी
निक्की हेली ने कुछ समय पहले बयान दिया था कि अमेरिका को इजराइल का समर्थन करना चाहिए और उसकी जरूरतों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने बाइडेन की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्हें ये बताना बंद करना चाहिए कि युद्ध कैसे लड़ी जानी है।
निक्की हेली ने दक्षिणी इजरायल की यात्रा भी की। इस दौरान उन्होंने 7 अक्टूबर को हुए हमास हमले के जीवित बचे लोगों से मुलाकात की। 7 महीने पहले हुए इस हमले में लगभग 1,200 इजराइली नागरिक लोग मारे गए थे। इस दौरान 253 लोगों का अपहरण भी कर लिया गया था।
निक्की हेली इस साल मार्च में अमेरिकी चुनाव रिपब्लिकन पार्टी की प्रत्याशी की रेस से बाहर हो गई थीं। वह ट्रंप को टक्कर देने लायक पर्याप्त समर्थन नहीं जुटा सकीं। निक्की हेली को सिर्फ दो जगहों- वर्मोंट और वॉशिंगटन से जीत मिली।