नई दिल्ली । ब्रिटेन
की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन को लेकर भारत के लिए शुभ सूचना है।
ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का दूसरा चरण इस हफ्ते से देश के तीन-चार शहरों
में शुरू हो सकता है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनका की वैक्सीन का ट्रायल
पुणे का सीरम इंस्टीट्यूट करा रहा है। भारत में यह वैक्सीन कोविशील्ड के नाम से लॉन्च
होगी। एक अंग्रेजी अखबार ने आईसीएमआर के अधिकारियों
के हवाले से लिखा है कि ह्यूमन ट्रायल के दूसरे चरण के शहरों का चयन कर लिया गया है।
उन जगहों की पर वैक्सीन की डोज सोमवार या मंगलवार तक पहुंच जाएगी।
इसी महीने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीए) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी दी थी। ह्यूमन ट्रायल के विभिन्न चरणों की जांच का जिम्मा सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट कसौली (हिमचाल प्रदेश) को सौंपा है। आईसीएमआर के अधिकारियों ने बताया कि सभी चयनित स्थानों पर ह्यूमन ट्रायल का दूसरा चरण एक साथ शुरू हो सकता है क्योंकि वो सभी तैयार हैं। चयनित 14 स्थानों में चार पुणे में और दो मुंबई में है। इसके अलावा आईसीएमआर रिजनल गोरखपुर का नाम है। इसके अलावा बाकी जगह ह्यूमन ट्रायल का हिस्सा नहीं है।
ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनका कंपनी द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन 'कोविशिल्ड' का ह्यूमन ट्रायल बहुत दूर तक कामयाब रहा है और अब इसके उत्पादन की तैयारी भी शुरू हो गई है। दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट भारत में इसी वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल कर रहा है। पुणे स्थित भारती विद्यापीठ डीम्ड युनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल डाइरेक्टर डॉ संजय लालवानी ने कहा कि ह्यूमन ट्रायल के लिए तैयार हैं। हमें आधिकारिक सूचना का इंतजार है। अगर हमें वैक्सीन की डोज सोमवार तक मिल जाती है तो हमलोग मंगलवार से इसे शुरू कर सकते हैं। उनके मुताबिक 350 लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा।