ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 13 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 217 रन की हो गई है। उस्मान ख्वाजा 5 और नाइट वॉचमैन नाथन लायन 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में गुरुवार को न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 383 रन पर ऑलआउट हो गई।
ग्रीन-हेजलवुड के बीच 10वें विकेट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी को 279/9 के स्कोर से आगे बढ़ाया। कैमरन ग्रीन (174*) और जोश हेजलवुड (22) के बीच आखिरी विकेट के लिए 116 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इन दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी की। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट इतिहास में ग्रीन और हेजलवुड ने 10वें विकेट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी की।
न्यूजीलैंड की पहली पारी 179 रन पर ऑलआउट
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 383 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 179 रन पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 204 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स 71 और मैट हेनरी 42 सबसे ज्यादा रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श को एक-एक सफलता मिली।
विलियमसन टेस्ट में तीसरी बार रन आउट
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन पहली पारी में खाता खोले बिना रन आउट हो गए। कंगारू बॉलर मिचेल स्टार्क के खिलाफ उन्होंने मिड-ऑफ शॉट खेला। शॉट खेलने के बाद विलियमसन उसी तरफ दौड़ पड़े जिस ओर विल यंग दौड़ रहें थे। दोनों आपस में टकरा गए। ऐसे में मिड-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे मार्नस लाबुशेन ने गेंद को सीधे नॉन स्ट्राइक एंड के स्टंप्स पर थ्रो किया और विलियमसन आउट हो गए। विलियमसन 12 साल बाद टेस्ट में रन आउट हुए। आखिरी बार जिम्बाब्वे के खिलाफ जनवरी 2012 में हुए थे। वे टेस्ट में तीसरी बार रन आउट हुए है।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरे
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में पहला विकेट स्टीव स्मिथ का गिरा। उन्हें टिम साउदी ने टीम के एक स्कोर पर बोल्ड कर दिया। स्मिथ खाता भी नहीं खोल सके। दूसरा विकेट मार्नस लाबुशेन का गिरा। लाबुशेन 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें साउदी ने टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया।
पहले दिन नेशनल एंथम में खड़े हुए वैगनर, नेट्स में बॉलिंग भी की
नील वैगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में नाम नहीं होने के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने हेड कोच गैरी स्टीड से चर्चा की और प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया। इसके बाद कोच ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मौजूद रहने को कहा।
वैगनर ने कोच की बात मानी और वेलिंगटन में टीम के साथ अवेलेबल रहे। उन्होंने अपने बैटर्स की प्रैक्टिस के लिए नेट्स में बॉलिंग की। मैच से पहले नेशनल एंथम में टीम के साथ खड़े रहे और सब्स्टिट्यूट फील्डर बनकर फील्डिंग भी की।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, स्कॉट कुगलेजन, मैट हेनरी और विलियम ओ'रूर्क।