नई दिल्ली । सोशल
साइड वॉट्सऐप अपने
उपभोक्ताओं की नई
सुविधा देने की
तैयारी कर ली
है। चैटिंग एक्सपीरियंस
को बेहतर बनाने
के लिए वॉट्सऐप
नए-नए फीचर
लाता रहता है।
इसी कड़ी में
कंपनी अब तीन
नए फीचर लेकर
आई है। इन
फीचर में कैटलॉग
शॉर्टकट, वॉट्सऐप डूडल और
न्यू कॉल बटन
शामिल है। रिपोर्ट
के अनुसार इन
फीचर को ऐंड्रॉयड
बीटा के लेटेस्ट
कोड पर देखा
गया है। वॉट्सऐप
के जुड़ी खबरों
और अपडेट को
ट्रैक करने वाली
वेबसाइट ने कहा
कि इन नए
फीचर के लिए
यूजर्स को वॉट्सऐप
के बीटा वर्जन
2.20.200.3 की जरूरत पड़ेगी। आइए
डीटेल में जानते
हैं वॉट्सऐप के
इन नए फीचर
में क्या कुछ
है खास।
रिपोर्ट की मानें वॉट्सऐप आजकल नए कॉल बटन की टेस्टिंग कर रहा है। नए कॉल बटन को कंपनी को कंपनी शुरुआत में बिजनेस चैट्स के लिए ही ऑफर करेगी। नए कॉल बटन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें वॉइस और वीडियो कॉल के शॉर्टकट एक साथ मिलेंगे। इसका मतलब हुआ कि यूजर को इस बटन पर टैप करने के बाद वॉइस और वीडियो कॉल का ऑप्शन दिखेगा। यूजर यहां अपनी जरूरत के हिसाब से किसी एक को चुन सकते हैं। रिपोर्ट में कहा कि कंपनी बिजनेस चैट के लिए क्विक शॉर्टकट लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर अभी डिवेलप किया जा रहा है और इसके इनेबल होने के बाद कॉल बटन के बगल में एक शॉर्टकट ऐड हो जाएगा। इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है। पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वॉट्सऐप अपने वॉलपेपर फीचर को बेहतर बनाने के लिए काफी काम कर रहा है। इन्हीं में एक है वॉट्सऐप के सॉलिड वॉलपेपर में डूडल ऐड करने की सुविधा। वॉट्सऐप बीटा 2.20.200.3 में इस फीचर को वॉट्सऐप डूडल के नाम से स्पॉट किया गया है।