करीब डेढ़ लाख रुपये कीमती 111 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद थाना एमपीनगर पुलिस ने 2 शराब तस्करों को 2 कार समेत किया गिरफ्तार
Updated on
15-07-2020 12:32 AM
अति. पुलिस महानिदेशक भोपाल झोन, भोपाल, उपेन्द्र जैन व पुलिस उप महानिरीक्षक शहर, इरशाद वली द्वारा अपराधों पर नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ हेतू निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण साई कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन.2 श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक एमपीनगर श्री नागेन्द्र सिंह बैस के नेतृत्व में में विगत दिनों अपराधियों के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के दौरान 111 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती करीब डेढ़ लाख रुपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
घटना क्रमांक 1- दिनाँक 13.07.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति आई-10 कार क्र एमपी-04 सीक्यू-4259 पर शराब की पेटियां रखकर बैचने की फिराक में सुलभ के पास रेल्वे ट्रेक किनारे जोन -2 एमपीनगर भोपाल में खड़ा है कि सूचना पर तस्दीक व कार्यवाही हेतू टीम गठित कर बल मौके पर पहुँचा जहां सूचना सही पाये जाने पर कार कि तलाशी ली गयी जिसमें एक पेटी में 09 वांटल व्लेण्डर प्राईड, 03 पेटी में 35 बोतल राँयल स्टेज 02 पेटी में 13 बोतल बेगपाइपर 01 पेटी मे 12 बोतल मेक डवल नम्बर वन जो कुल 07 कार्टूनों में 74 बोतल अंग्रेजी शराब कुल 55 ली 500 मिली कीमती करीबन 77300/- रू आरोपी अभिनव श्रीवास्तव पिता संजय श्रीवास्तव उम्र 27 वर्ष निवासी मनं.955 ईडव्ल्युएस कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल के कब्जे से प्राप्त होने पर मौके से उक्त शराब की वाँटलें व आई.10 कार क्र एमपी.04 सीक्यू.4259 को मौके से जप्त कर धारा 34(2) आवकारी अधि प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
घटना क्रमांक 2-
इसी तरह कल दिनाँक 13 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर तस्दीक व कार्यवाही हेतू उपरोक्त बल मौके पर पहुँचा जहां सूचना सही पाये जाने पर कार कि तलाशी ली गयी जिसमें 04 पेटी बाम्बे विह्स्की में 48 बोतल, एक पेटी में 09 वांटल व्लेण्डर प्राईड, 02 पेटी में 18 बोतल मेक डवल नम्बर वन जो कुल 07 कार्टूनों में 75 बोतल अंग्रेजी शराब कुल 56 ली 250 मिली कीमती करीबन 75300/- रू आरोपी संजय गौर पिता मूलचंद गौर उम्र 30 वर्ष निवासी मनं.40 सूवेदार काँलोनी टीला जमालपुरा भोपाल के कब्जे से प्राप्त होने पर मौके से उक्त शराब की वाँटलें व अमेज कार क्र एमपी.04 सीवाय.4446 जप्त कर धारा 34(2) आवकारी अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी को न्यायालय में पेश किया ।
जप्त मशरूका- अंग्रेजी शराब कुल 111.75 लीटर, कीमती करीबन 1,52,600/- रू एवं दो कार होंडा अमेज एवं आई 10..
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1- अभिनव श्रीवास्तव पिता संजय श्रीवास्तव उम्र 27 वर्ष निवासी मनं.955 ईडव्ल्युएस कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल।
2-आरोपी संजय गौर पिता मूलचंद गौर उम्र 30 वर्ष निवासी मनं.40 सूवेदार काँलोनी टीला जमालपुरा।
थाना प्रभारी एमपीनगर,श्सूर्यकांत अवस्थी सउनि सर्वेश सिंह, प्रआर बृजेश मिश्रा, प्रआर श्रीराम बघेल, आर. संजय चौरसिया, आर. लक्ष्मीनारायण की सराहनीय भूमिका रही है।
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल की अनियमितता का मामला सामने आया है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया हैं।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बुजुर्गों को मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले महेश का जिक्र 'मन की बात' के 116वें प्रसारण में किया।
प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट की…
भोपाल। दिल्ली से इटारसी और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पकड़ा…
भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही एक युवती को टीटी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। इंदौर की यह युवती एडिशनल एसपी की वर्दी में अपने…
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रही। हालांकि…
भोपाल)। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार 100 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है, जहां प्रदेश सहित…
भोपाल : फरवरी-2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रविवार 24 नवंबर से 30…
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। उस वक्त किशोरी घर…