एनडीए को बढ़त, लेकिन जीतन राम मांझी की पार्टी का स्ट्राइक रेट काफी खराब
Updated on
11-11-2020 09:14 AM
पटना । बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों के अनुसार जीतन राम मांझी के हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) को काफी नुकसान हो रहा है। रुझानों में एनडीए गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है वहीं, हम का स्ट्राइक रेट काफी खराब है। सात में से सिर्फ एक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
वहीं, महागठबंध की सहयोगी पार्टी भाकपा की बात करें,तब वहां भी छह में से सिर्फ एक सीट पर बढ़त मिली हुई है। बता दें कि महागठबंधन आरजेडी, कांग्रेस, भाकपा, भाकपा (माले) और माकपा साथ-साथ चुनाव लड़ रही है। हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी इमागंज सीट से वे लगातार पीछे चल रहे हैं। बता दें कि चार राउंड की गिनती के बाद आरजेडी प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी को 10153 मत मिले हैं। वहीं, जीतन राम मांझी 8432 मतों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…