Naseeruddin Shah की पहली बीवी 15 साल बड़ी थीं मनारा सीकरी, पति की दूसरी शादी के बाद अचानक हो गई थी मौत!
Updated on
31-08-2023 04:50 PM
नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। यूपी के बाराबंकी जैसी छोटी जगह से निकलकर उन्होंने मुंबई जैसे बड़े शहर में अपना नाम किया, पहचान बनाई। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। काम के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही। उनकी बीवी रत्ना शाह पाठक के बारे में तो हर कोई जानता है, क्योंकि वो भी एक शानदार एक्ट्रेस हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रत्ना से पहले उन्होंने मनारा सीकरी से शादी की थी, जो उनसे 15 साल बड़ी थीं और उनकी मौत उसी दिन हुई थी, जिस दिन नसीरुद्दीन ने रत्ना का हाथ थामा था! आइये 'थ्रोबैक थर्सडे' सेगमेंट में नसीरुद्दीन साहब की जिंदगी के इस पहलू से रूबरू होते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसीरुद्दीन शाह जब 19 साल के थे, तब उन्होंने खुद से 15 साल बड़ी मनारा सीकरी से शादी की थी। उन्हें परवीन मुराद के नाम से जाना जाता है। मनारा, 'बालिका वधू' की दिवंगत एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी की सौतेली बहन हैं। नसीरुद्दीन ने ये शादी घरवालों के खिलाफ जाकर की थी, क्योंकि घरवाले नहीं चाहते थे कि नसीरुद्दीन एक तलाकशुदा औरत से शादी करे, जो अपने बच्चों के साथ ईरान में रहती है।
नसीरुद्दीन ने घरवालों के खिलाफ जाकर की थी मनारा से शादी
फिर भी प्यार में खोए नसीरुद्दीन ने किसी की बात नहीं मानी और मनारा का हाथ थाम लिया। दोनों खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी जीने लगे। इनकी जिंदगी में बेटी आई, जिसका नाम हीबा शाह है। लेकिन कुछ समय बाद नसीरुद्दीन और मनारा के रिश्ते में दरार आ गई। दोनों सेपरेट हो गए। कहते हैं कि दोनों ने अपने प्रॉब्लम को सॉल्व करने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला किया। इस मुश्किल वक्त में मनारा की बहन सुरेखा ने उनका बहुत साथ दिया था।
जिंदगी में हुई रत्ना पाठक की एंट्री
इसके बाद नसीरुद्दीन शाह की जिंदगी में रत्ना पाठक की एंट्री हुई। 70 के दशक में दोनों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साथ पढ़े। वहीं पर ही इन्हें मोहब्बत हो गई। रत्ना, फेमस एक्ट्रेस दीना पाठक की बेटी हैं। नसीरुद्दीन और रत्ना ने कई फिल्मों में भी साथ काम किया है। वे कई साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे।
इसके बाद नसीरुद्दीन शाह की जिंदगी में रत्ना पाठक की एंट्री हुई। 70 के दशक में दोनों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साथ पढ़े। वहीं पर ही इन्हें मोहब्बत हो गई। रत्ना, फेमस एक्ट्रेस दीना पाठक की बेटी हैं। नसीरुद्दीन और रत्ना ने कई फिल्मों में भी साथ काम किया है। वे कई साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे।
जिस साल हुई दूसरी शादी, उसी साल मनारा की मौत
नसीरुद्दीन ने पहली बीवी मनारा को तलाक देने के लिए जरूरी मेहर पूरी कर ली। फाइनली उन्होंने रत्ना से 1982 में शादी की, लेकिन जिस साल नसीरुद्दीन ने रत्ना को हमसफर बनाया, उसी साल मनारी की अचानक मौत हो गई। नसीरुद्दीन और रत्ना के दो बेटे हैं विवान और इमाद। इनके साथ मनारा की बेटी हीबा भी रहती हैं।
बॉलिवुड को 'यायी रे, यारी रे' से लेकर 'बचना ऐ हसीनों' और 'जुम्मे की रात' तक जैसे अनेकों डांस नंबर्स से समृद्ध करने वाले कोरियोग्राफर-डायरेक्टर अहमद खान तमाम सुपरस्टार्स को…
साल 2025 के पहले चार महीनों में बॉलीवुड की 'छावा' को छोड़कर और कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल नहीं कर पाई। यहां तक कि सलमान खान…
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' का ट्रेलर आज धूमधाम से लॉन्च किया गया। ये फिल्म सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ…
डायरेक्टर करण सिंह त्यागी इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो जलियांवाला बाग कांड के बाद की ऐतिहासिक कहानी…