मेरा भारत महान है,मेरा भारत महान था,मेरा भारत महान रहेगा।
Updated on
31-05-2021 01:47 PM
मेरा भारत महान है,मेरा भारत महान था,मेरा भारत महान रहेगा।
ऐ वतन महबूब मेरे,
तुझ पर दिल कुर्बान है।
हम जियेंगे और मरेंगे,
ऐ वतन तेरे लिए।।
भारत देश किसी नेता के पिता का नहीं है,यह देश है,137 करोड़ भारतवासियों का है। ऐसा लगता है,कोरोना महामारी ने हमारे देश के कुछ नेताओं का दिमागी संतुलन बिगाड़ दिया है,इसलिए आजकल कुछ नेता बहकी बहकी बातें कर रहे हैं,एक नेता जी कह रहा है, मेरा भारत बदनाम,एक नेता जी राष्ट्रीय ध्वज को लेकर बयान बाज़ी कर रहे हैं और एक नेत्री देश के प्रधान सेवक से नाराज है,अभी भी चुनाव की लड़ाई इन नेत्री के दिमाग से नहीं उतरी है,वही योग गुरु बाबा ने अपनी दवाइयों को बेचने के चक्कर में देश के डॉक्टरों पर उंगलियां उठाना शुरू कर दी है ।
एक ज़माने में हमारा देश सत्य,अहिंसा के लिए पहचाना जाता था,और हमारे देश में धर्मों का पग-पग पर लगता था डेरा और वह भारत देश था मेरा,जहां हर बालक मोहन और राधा हैं, एक बाला । जहां मंदिरों से आरती और मस्ज़िदों से अज़ानों की आवाज़ें गूंजती हैं,जहां गंगा नदी में पंडित स्नान करता हैं मौलाना करता है वुज़ू,इसलिए मेरा देश भारत महान है ।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक विवादित बयान ऐसा दिया की दूसरे दल के नेता महामारी को भूल कर पूर्व मुख्यमंत्री के बयान को लेकर खरी-खोटी सुना रहे हैं
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। कोरोना से मौत के आंकड़ों पर वह लगातार केंद्र और राज्य की सरकार को घेर रहे हैं। सतना जिले के मैहर में कमलनाथ ने फिर से एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है, कि भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। कई देशों ने भारत के नागरिकों को उनके देश में प्रवेश करने की रोक लगाई है ।
किसी नेता के कहने पर भारत देश बदनाम नहीं हो सकता, भारत देश महान है,महान था, और महान रहेगा । भारत देश को महान बनाने के लिए हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने खून से सींच कर भारत देश को चमन बनाया,देश के किसानों ने धरती को चीरकर देश के लिए अन्न उगाते है । एक समय था जब भारत दूसरे देशों पर गेहूं और चावल के लिए निर्भर था पर आज हमारे किसानों की मेहनत से हमारे गोदाम अनाजों से भरे हुए हैं,अब हम दूसरे देशों को गेहूं दे रहे हैं,आजादी के बाद हमारे देश ने खूब तरक्की की है,अब हम सूई से लेकर हवाई जहाज़ खुद बनाते हैं, अब हम किसी देश पर निर्भर नहीं है, हमारे देश के मज़दूरों ने दिन रात मेहनत करके आज भारत माता को गौरांवित किया है।
तुम क्या जानो कमलनाथ बाबू भारत को आज़ादी कैसे मिली तुमने तो कह दिया मेरा भारत बदनाम।
वही केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री ने कहा,दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय ध्वज को ग़लत तरीके से लगाते हैं ,ध्वज को ऐसा लगाया जाता है, कि जिसमें लगता है, कि ध्वज में हरी पटियां बढ़ाई गई है। राष्ट्रीय ध्वज को लेकर ऐसा बेतुका बयान, शायद नेता जी भूल गए आज राष्ट्रीय ध्वज जो शान से लहरा रहा है,उसके पीछे ना जाने कितने आजादी के दीवानों ने अपनी जान न्यौछावर की है, मंत्री महोदय आप भूल गए इस ध्वज का मान सम्मान । ध्वज के रंगों में भी आपको ऐतराज है कि हरा रंग ज्यादा क्यों दिख रहा है,नेताजी याद करो हमारे शहीदों की कुर्बानियों को जो हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए पर भारत माता की शान में कोई कमी नहीं आने दी ।
अब हम बात करते हैं कोलकाता वाली दीदी की, लोग कोरोना, तूफान से जूझ रहे हैं पर आप अपनी झूठी शान में लबरेज़ हैं।
यास चक्रवात से हुए नुकसान का जायज़ा लेने पीएम पश्चिम बंगाल आए थे। उनकी सीएम ममता बनर्जी और मुख्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक थी। लेकिन ममता बनर्जी ने पीएम को आधे घंटे इंतजार कराया। ममता बनर्जी ने पीएम की बैठक में समय से न पहुंच पाने वाली घटना पर अपनी सफाई दी है,सफाई में भी ममता ने आरोप लगाया कि इस बैठक में उन्हें नीचा दिखाने की योजना थी,ममता ने यह भी कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को इंतजार नहीं कराया उलटे उन्हें ही पीएम से मिलने के लिए इंतजार करना पड़ा ।
मैं इस तरह के नेताओं के लिए बोलूंगा याद करो उन मांओ के आंसूओं को जिनके जवान बेटे देश की आज़ादी के लिए हंसते-हंसते शहीद हो गए ।
हमारे देश को किसी की नजर लग गई है, धर्मों की कट्टरता हमारी नस-नस में समा गई है,वही देश के नेता सत्ता पाने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकते हैं ।
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…