'मुंज्या' के हीरो अभय वर्मा 800 रुपये दिहाड़ी में करते थे काम, बताया जुनून की हद तक किससे करते हैं प्यार
Updated on
24-06-2024 02:32 PM
एक समय छोटी-छोटी भूमिकाओं से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभय वर्मा ने कई विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया। पानीपत से मुंबई आए अभय को 'फैमिली मैन' जैसी सीरीज में नोटिस किया गया। 'सफेद' की ट्रांसजेंडर की चुनौतीपूर्ण भूमिका के बाद इन दिनों वे 'मुंज्या' के बिट्टू के रूप में पसंद किए जा रहे हैं। उनसे एक बातचीत।
अपनी मां से जुनून की हद तक प्यार करता हूं
अपनी फिल्म सफेद के बाद 'मुंज्या' में भी अभय एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जो प्यार के लिए बहुत कुछ करता है। वे प्यार को परिभाषित करते हुए कहते हैं, 'जहां प्यार होता है, वहां सबसे प्यारी चीज होती है फिक्र, मुझे लगता है, जहां फिक्र नहीं होगी, वहां प्यार नहीं होगा। आज कल का जो प्यार है, न इंस्टेंट लव, मैं उससे खुद को जोड़ नहीं पाता। मैं रूहानियत वाले प्यार में यकीन करता हूं। मेरे लिए प्यार फिजिकैलिटी से ऊपर है और आज के जमाने में प्यार शरीर पर आकर खत्म हो जाता है। जो रूहानियत और स्प्रिचुअल बात प्यार में होनी चाहिए, वो आज कल मुझे मिसिंग लगती है। मेरी जिंदगी में इंसानी तौर पर जुनून वाला प्यार अभी आना बाकी है। मगर मैं अपनी मां से जुनून की हद तक प्यार करता हूं। मुझे सिनेमा के प्रति भी पागलपन वाला प्यार है।'
एक्टिंग स्कूल जाने के पैसे नहीं थे
अपने बैकग्राउंड और एक्टिंग की लगन के बारे में वे कहते हैं, 'मैं हरियाणा के पानीपत जैसे छोटे से शहर से हूं। हमेशा से अभिनय की चाहत रही। मगर हमारी माली हालत ऐसी नहीं थी कि किसी एक्टिंग स्कूल या इंस्टिट्यूट में दाखिल हो पाता। मेरे लिए अभिनय का पहला स्कूल मेरी जिंदगी रही। फिल्मों की बात करूं, तो महानायक बच्चन साहब की 'सात हिंदुस्तानी' से लेकर 'कल्कि 2898 एडी' तक का उनका सफर मेरे लिए एक ट्रेनिंग प्रोसीजर रहा। मैं परेश रावल साहब की अभिनय अदायगी से सीखता रहा।'
'लाइन में लगकर 800 रुपये के लिए खड़ा रहता था'
अभय ने आगे कहा, 'मैंने छोटी-छोटी भूमिकाओं से अपने करियर की शुरुआत की। 'सुपर 30' में मैं जूनियर आर्टिस्ट हुआ करता था और आप जानते ही हैं कि सेट पर जूनियर आर्टिस्ट को उसके पर डे का पैसा सबसे आखिर में मिलता है, तो जब मैं उस लाइन में अपने दिन भर के 800 रुपए लेने के लिए खड़ा होता, तब भी बड़ी बात नहीं कर रहा हूं, जेहन में यही सोचता था कि अभय अभी तो तो लाइन में खड़ा है, मगर तू यहां इसके लिए नहीं है। तू इंडस्ट्री में कुछ बड़ा करने आया है। मैंने रिजेक्शन भी खूब सहा है, मगर मैंने तय किया था कि मिले हुए मौकों में से मैं कुछ ऐसा चुनूंगा, जिसमें मैं अपनी मेहनत से चमक सकूं। मैंने विज्ञापन फिल्मों से काम की शुरुआत की और फिर मुझे 'फैमिली मैन' में मुझे एक अच्छी भूमिका मिली फिर सफेद में ट्रांसजेंडर बना। मैंने 'मुंज्या' की भूमिका के लिए पूरे एक साल तक इंतजार किया।'
फिल्मों में अलग-अलग किरदारों पर बोले अभय
अपनी पिछली फिल्म 'सफेद' में अभय एक ट्रांसजेंडर बने थे, जबकि 'मुंज्या' में वे आज के दौर के लड़के बने हैं, जो भूत से लड़ता है। अपनी भूमिकाओं के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए वे कहते हैं, 'सफेद' के उस ट्रांसजेंडर को भी मैंने उसी शिद्दत से जिया। हालांकि वो भूमिका मेरे पास जब आई थी, तब उसे कई लोग मना कर चुके थे, मैं भी थोड़ा-सा पसोपेश में था, मगर मैंने जब वो भूमिका की, तो अपनी जान लगा दी। मुझे उस भूमिका पर गर्व है। 'मुंज्या' को तो हम सभी ने खूब इंजॉय किया। जहां तक ट्रांसफॉर्मेशन की बात है, तो बिट्टू 'सफेद' के किन्नर के विपरीत एक भोला-भाला प्यारा-सा किरदार है,जिसे करते हुए मुझे बहुत मजा आया।
रात के तीन बजे हम सभी डर गए थे
'मुंज्या' के सेट पर ही एक अजीब बात होती थी। हम सभी शूटिंग कर रहे थे। रात को हम सभी शूटिंग पूरी करने के बाद सो रहे थे। अगले दिन जब हम सभी सुबह उठे, तो हमने ब्रेकफास्ट टेबल पर डिस्कस किया कि रात के तीन बजे मेरी आंख खुली और जब मैंने ये बात सबको बताई, तो शरवरी (फिल्म की हीरोइन शरवरी वाघ) और मोना मैम (मोना सिंह) ने भी बोलीं कि उनकी आंख भी खुल गई थी तीन बजे और उन लोगों को भी कुछ अजीब-सा डरावना महसूस हुआ था। फिर तो सेट पर और भी दो-तीन लोगों ने रात के तीन बजे आंख खुलकर कुछ अलग-सा फील करने वाला अनुभव बताया।'
मनोज सर ने कहा, खुद पर यकीन रखूं
'फैमिली मैन' में मनोज बाजपेयी के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए वे कहते हैं, 'जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वे हम सभी के लिए अभिनय का एक इंस्टिट्यूट ही हैं। अभिनय में सबसे बड़ी चीज होती है कि आप अपने साथी कलाकार को सहज महसूस करवाएं। मनोज जी बहुत बड़े दिग्गज कलाकार हैं। जिस दिन मैंने 'फैमिली मैन' के सेट पर शूटिंग शुरू की, उस दिन उन जैसे बड़े कलाकार ने मुझे सेट पर जिस तरह से कंफर्टेबल महसूस करवाया, वो बहुत बड़ी बात थी। मैं तो खुद को बहुत ही खुशकिस्मत मानता हूं कि मैंने उनके साथ अपने करियर की शुरुआत की। वे सेट पर एक ऐसा कंफर्ट जोन क्रिएट करते हैं कि सामने वाला एक्टर भी परफॉर्म कर सके। उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं खुद और अपने किरदार पर यकीन रखूं।'
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…