नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने की गति धीमी पड़ने लगी है। प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को देश में 62,000 से ज्यादा मामले आए और 837 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटे में देश में 70 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार 8 बजे तक देश में कोरोना संक्रमण के 62,212 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 837 लोगों की मौत हो गई।
इस समयावधि में 70816 लोग संक्रमण से ठीक हो गए। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 7,95,087 पर पहुंच गई है। देश में अभी तक कोरोना के कुल पुष्ट मामले 74 लाख 32 हजार 680 हैं, जिनमें से 65 लाख 24 हजार 595 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 12 हजार 998 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के कारण 22 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 5,946 हो गई है।
कोरोना वायरस संक्रमण के 3,428 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.24 लाख से अधिक हो गई है। पिछले चार दिनों में नए मामलों की संख्या लगातार 3,000 से अधिक रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार शहर में फिलहाल 22,814 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। दिल्ली में अब तक कुल 2,95,699 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उन्हें या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे शहर से जा चुके हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2472 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,55,987 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 557 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1982 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पांच लोगों की मौत हुई है।
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 1,277 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,47,933 हो गई। वहीं 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,634 हो गई। एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि हिसार में चार, फरीदाबाद और गुरुग्राम में दो-दो और कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और जींद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 4,389 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 6,79,191 पहुंच गया जबकि 57 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,529 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि आज 5,245 मरीज संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक राज्य में ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,27,703 पहुंच गई। जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 697 नए मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटे के दौरान इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संघ शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 86,754 हो गई तथा मृतकों की संख्या 1,366 पर पहुंच गई।
पंजाब में कोरोना संक्रमण के 507 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,26,737 हो गई। वहीं, संक्रमण से 26 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,980 हो गई। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, अमृतसर में छह, लुधियाना में पांच, जालंधर में तीन, फिरोजपुर, रुपनगर और तरण-तारण में दो-दो, बठिंडा, गुरदासपुर, मोहाली और पठानकोट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 321 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,091 हो गई।