मुंबई। कोरोना महामारी के संक्रमण से आम जनजीवन प्रभावित है. हर रोज आकंड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. खबर है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के विभिन्न जेलों में बंद कैदी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और अब तक २०११ कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें ६ कैदियों और ४ जेल कर्मचारियों की कोरोना से जान चली गयी है. बताया जा रहा है कि मुंबई के आर्थर रोड जेल और नागपुर जेल के कैदी सबसे अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मुंबई के आर्थर रोड जेल की क्षमता 805 कैदियों को रखने की है, लेकिन जेल में 3 हजार 400 कैदियों को रखा गया है. हाल ही में जेल में बंद १८२ कैदी तथा जेल की सुरक्षा में तैनात ४६ पुलिस कर्मियों भी कोरोना के चपेट में आ गए थे. इसके बाद ४०० कैदियों को आर्थर रोज जेल से नवी मुंबई के तलोजा जेल में शिफ्ट किया गया था. आर्थर रोड जेल के कैदियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य भर के जेलों में बंद कैदियों का कोरोना टेस्ट किया गया. वर्तमान में राज्य की विभिन्न जेलों में काम करने वाले ४१६ कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं.