नई दिल्ली । दक्षिणी राज्य केरल में एक बार फिर महाराष्ट्र से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। महाराष्ट्र में जहां रविवार को 5147 कोरोना संक्रमित मिले वहीं केरल में 6843 नए संक्रमित मिलने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर चार लाख के करीब पहुंच गई है। इनमें से तीन लाख के करीब ठीक हो चुके हैं, जबकि 1333 की मौत हो गई है। उत्तरी राज्यों की अपेक्षा दक्षिणी राज्यों में कोरोना का संक्रमण अधिक फैला है। आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना जैसे राज्यों में लगभग 30 लाख कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि इन राज्यों में मौतों की संख्या महाराष्ट्र से कम है। इन राज्यों में कुल मिलाकर 30,972 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि महाराष्ट्र में 43,152 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 16 लाख 43 हजार से ऊपर कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। इस प्रकार दक्षिण के राज्यों से कम मरीज महाराष्ट्र में मिले लेकिन मौतों की संख्या यहां पर ज्यादा है।
पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां पर पिछले कई दिनों से लगातार 4000 से अधिक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। रविवार को यहां 4127 मरीज मिले। यहां इस बीमारी से अब तक 6487 लोगों की मौत हो चुकी है। जो कि दिल्ली से ज्यादा है। दिल्ली में संक्रमण बंगाल की अपेक्षा अधिक है लेकिन मौत बंगाल से थोड़ी कम है। रविवार को दिल्ली में 4136 नए संक्रमित मिले और 33 लोगों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 6258 हो गई। कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक अन्य राज्य उड़ीसा में मौतों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। यहां रविवार को 1633 में संक्रमित मिले और पीड़ितों की संख्या 2 लाख 81 हजार से ऊपर पहुंच गई। इस राज्य में अब तक 1298 लोगों की मौत हुई है। इस प्रकार संक्रमण फैलने के अनुपात में यहां पर मौत कम हो रही है। मध्यप्रदेश और गुजरात ऐसे राज्य हैं जहां पर संक्रमण ओडिशा की अपेक्षा कम है, लेकिन मौत और इससे ज्यादा है। छत्तीसगढ़ में भी अब मौतों की संख्या 1793 हो चुकी है जो कि ओडिशा से अधिक है। हरियाणा में 10,295 सक्रिय मरीज बचे हैं लेकिन 1727 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर रविवार को 1240 नए मरीज मिले।
सारे देश में रविवार को 50 हजार के करीब मरीज मिलने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर अब 79 लाख से ऊपर हो गई है। ठीक होने वालों की संख्या 71 लाख से ऊपर है। मृतकों की संख्या 1 लाख 18 हजार से अधिक है। देश में रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्योहार के दौरान जनता से कोरोना से बचने के उपाय अपनाने की अपील की है।