खरसिया । बिल्डर्स आनंद अग्रवाल अन्नू द्वारा अपनी निजी भूमि को पाटने हेतु खनिज विभाग से बिना अनुमति लिये अवैध तरीके से खरसिया के महका रोड स्थित तालाब एवं सपिया रोड स्थित तालाब में अवैध रूप से मुरूम की खुदाई कर हजारों ट्रेक्टर मुरूम का खनन किया जाकर अपने निजी भूमि को पाटा जा रहा है। जिसके संबंध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष मोनू केसरी ने आज एसडीएम खरसिया को एक ज्ञापन सौंप कर अन्नू अग्रवल के विरूद्ध कार्यवाही करने की अपील की है।
विदित हो कि खरसिया के बिल्डर्स आनंद अग्रवाल अन्नू द्वारा अपनी निजी भूमि को पाटने हेतु खनिज विभाग से बिना अनुमति लिये अवैध रूप से मुरूम की खुदाई कर हजारों ट्रेक्टर मुरूम का खनन किया गया है। वहीं यह क्रम लगातार जारी है। इस ओर न तो खनिज विभाग ध्यान दे रहा है और न ही स्थानीय प्रशासन के कोई अधिकारी। इस अवैध मुरूम खुदाई से शासन को लाखों रूपये का हानि हो रहा है। यदि खनिज विभाग इस ओर ध्यान देता तो उसे लाखों रूपये का रायल्टी प्राप्त होती। किंतु खनिज विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में दोनों केसरी ने एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से कर कहा है कि बिना खनिज विभाग के अनुमति के अवैध मुरूम खनन कर अपने निजी भूमि को पाटने वाले आनंद अग्रवाल अन्नू के विरूद्ध कडी कार्यवाही कर अवैध रूप से खनन किये गये मुरूम की रायल्टी वसूली जावे।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के खरसिया विधानसभा अध्यक्ष मोनू केसरी ने इस पत्र की प्रतिलिपि, जिलाध्यक्ष महोदय, रायगढ़, जिला खनिज अधिकारी को भी देते हुए कार्यवाही की निेवेदन किया है।