अक्टूबर और नवम्बर माह में देश के चार राज्यों में जो चुनाव हो रहे हैं उनके नतीजे अपने-अपने ढंग से किसी के ऊपर नकारात्मक और किसी के ऊपर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले होंगे। भले ही यह चुनाव राज्यों के हों लेकिन ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच चुनावी मुकाबले में तब्दील हो रहे हैं। इसलिए देखने वाली बात यही होगी कि किसका नेतृत्व और चेहरा चमकीला होगा और किसको निराशा की वादियों में भटकना पड़ेगा। गांधी जयंती के दिन मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने गैर-हिंदीभाषी लेकिन हिन्दी की सेवा करने वाले वरिष्ठ पत्रकार, जनसंपर्क से जुड़े अधिकारी को राज्यपाल मंगूभाई पटेल के हाथों प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित कराया। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने चार अक्टूबर को अबूझमाड़ इलाके में नक्सलवाद पर करारा प्रहार करते हुए 32 नक्सलवादियों को ढेर कर दिया और घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।
नक्सलवादी घटनाओं और उनके सफाये की दिशा में उठाये जा रहे कदमों की दिशा में जो कार्यवाहियां हुईं उसमें यह इस मायने में खास है कि हमारे सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों को उनके रनिंग ट्रेनिंग कैम्प को घेर कर मौत के घाट उतार दिया। पूर्वीय बस्तर डिवीजन को गुरिल्ला वार की ट्रेनिंग दे रहे कमलेश और उर्मिला उर्फ नीति भी मारे गये नक्सलियों में शामिल हैं। सुरक्षा बल के सैनिकों ने इतने गोपनीय ढंग से दो दिन तक इस क्षेत्र की घेराबंदी की कि नक्सलियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। कुछ वर्ष पहले तक किसी बाहरी व्यक्ति या वाहन के क्षेत्र में घुसते ही नक्सली सक्रिय हो जाते थे। पहाड़ियों और भारी वर्षा के कारण उफनती नदियों व नालों से घिरा दंतेवाड़ा जिले का थुलथुली गांव मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर है तो नारायणपुर से भी लगभग 60 किमी की दूरी पर है। यहां ऐसा पहली बार हुआ कि जवानों ने नक्सलियों के रनिंग ट्रेनिंग कैम्पों में घुसकर उन्हें मारा है। यदि वर्ष 2024 की बात की जाये 27 मार्च को बीजापुर के चिपुरभट्टी में 6 नक्सली ढेर किये गये थे। दो अप्रेल को बीजापुर के गंगालूर में 13 नक्सली मारे गये तो वहीं 16 अप्रैल को कांकेर में 29 नक्सलियों को ढेर किया गया। 30 अप्रैल को अबूझमाड़ के टेकमेटा में 10 नक्सली मारे गये थे। 10 मई को बीजापुर के पीड़िया में 12 और 23 मई को रेकावाही में आठ नक्सली मारे गये थे। लाल आतंक पर देश में किए जा रहे करारे प्रहार के तहत छत्तीसगढ़ मे जो मुठभेड़ शुक्रवार 4 अक्टूबर को हुई है वह देश की दूसरी सबसे बड़ी मुठभेड़ मानी जा रही है जिसमें 400 जवानों ने चार घंटे तक इस आपरेशन को अंजाम दिया और इसमें 25 लाख रुपये का ईनामी संभागीय इंचार्ज भी मारा गया। मौजूदा मानसून में छत्तीसगढ़ में लगभग 235 नक्सली मार गिराये गये हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि लाल आतंक के खात्मे के लिए इन दिनों प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
अशोक और रुबी सम्मानित
मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा जिन साहित्यसेवियों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया उनमें जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अशोक मनवानी और हरिभूमि भोपाल की वरिष्ठ पत्रकार रुबी सरकार शामिल हैं। बांग्लाभाषी होने और हिन्दी में ग्रामीणों के संघर्ष और सफलता की यात्रा पुस्तक लेखन के रुप में रुबी को सम्मानित किया गया है, जबकि जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अशोक मनवाणी बहुमुखी प्रतिभा के धनी और मिलनसार अधिकारी हैं। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने इस अवसर पर कहा कि विश्व में हिंदी की स्वीकार्यता तेजी से बढ़ रही है और यदि कोई भारतीय विदेश में अपनी बात हिंदी में कहता है तो उसे बड़े ध्यान से सुना जाता है। हिंदी को यह सम्मान दिलाने में हमारे साहित्यकारों, कलाकारों, पत्रकारों और हिंदीसेवियों का बड़ा हाथ है। राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा हर वर्ष गांधी जयंती पर अहिंदीभाषी विभूतियों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी को बढ़ावा देने में महती भूमिका निभायी। इस समारोह में ऐसी नौ विभूतियों के साथ ही साहित्य, शिक्षा और कला से जुडी 21 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
गुजरात मॉडल अपनाते मोहन यादव
मध्यप्रदेश में लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुजरात मॉडल अपनाने जा रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों को दो-टूक शब्दों में कहा है कि सीएम हेल्प लाइन आम जनता के कल्याण के लिए प्रभावी और महत्वपूर्ण मंच है तथा इस सेवा से जुड़े अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित किया जायेगा और सेवा का दुरुपयोग करने वालों को चिन्हित किया जायेगा ताकि वे इसका दुरुपयोग न करें। मध्यप्रदेश जल्द ही जन-शिकायतों के त्वरित व संतोषजनक तरीके से समाधान करने के लिए गुजरात मॉडल अपनायेगा। अफसरों के दल ने गुजरात मॉडल का अघ्ययन किया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री यादव को लोकसेवा प्रबंधन मामलों की समीक्षा बैठक में लोकसेवा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने दी। मुख्यमंत्री यादव ने इस बात पर जोर दिया कि सीएम हेल्प लाइन की शिकायतें पूरी गंभीरता से सुनी जायें और कहीं भी किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो। राघवेन्द्र सिंह का कहना था कि विभागों के कामकाज से हजारों लोग खफा हैं। एक ही दिन में 60 हजार लोग सीएम हेल्प लाइन पर विभागों की कमियां गिना रहे हैं। इस बैठक में यह भी जानकारी दी गयी कि कुछ लोग एक ही दिन में एक से अधिक शिकायतें करते हैं। इसकी रोकथाम के लिए हेल्प लाइन पोर्टल में एक दिन में एक व्यक्ति द्वारा पांच शिकायतें करने पर उसे उस दिन के लिए ब्लाक करने पर विचार किया जा रहा है। सतपुड़ा और विंध्याचल भवन का नवीनीकरण होगा और इनके स्थान पर नये भवन बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री यादव ने यह कहते हुए लौटा दिया है कि दोनों भवनों को संरक्षित करते हुए वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरुप भवनों के निर्माण के उद्देश से समग्रता में योजना तैयार की जाये, अरेरा हिल्स शहर शहर के बीचों बीच है इसलिए इसे एक प्रशासनिक जोन बनाया जाये। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि मेट्रो परियोजना क्षेत्र के व्यावसायिक उपयोग के बारे में विचार किया जाये। इंदौर की ईस्टर्न बायपास परियोजना का क्रियान्वयन क्षेत्रीय निवासियों को विश्वास में लेकर किया जाये।
और यह भी
तिरुपति के लड्डुओं के प्रसाद में पशु चर्बी की मिलावट वाले घी के इस्तेमाल के आरोपों से करोड़ों भक्तों की भावनायें प्रभावित होने के मद्देनजर उन्हें संतुष्ट करने के लिए पांच सदस्यीय स्वतंत्र विशेष जांच दल एसआईटी का गठन सुप्रीम कोर्ट ने किया है। इसमें दो अधिकारी सीबीआई के, दो अधिकारी आंध्रप्रदेश पुलिस के और एक वरिष्ठ अधिकारी फूड एवं सेफ्टी स्टेंडर्ड अथारिटी आफ इंडिया का होगा। यह एसआईटी सीबीआई निदेशक की निगरानी में काम करेगी। इस मामले में विवाद तब खड़ा हुआ था जब मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितम्बर को मीडिया में बयान दिया कि तिरुपति के प्रसाद के लड्डुओं में चर्बी वाले मिलावटी घी का इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने इस मामले में लैब की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की थी।
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…