Select Date:

नीतीश से नाराजगी को मोदी के जादू ने किया बेअसर

Updated on 11-11-2020 09:14 AM
पटना । बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार एनडीए को रुझानों में बहुमत मिलने से यह लगभग तय हो गया है। नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए गठबंधन ने स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है तो तेजस्वी की कड़ी मेहनत नतीजा 100 से कम सिटों पर सिमटता दिख रहा है। 10 लाख नौकरियों का वादा और आक्रामक चुनाव प्रचार के दम पर चुनाव प्रचार को रोचक बनाने वाले तेजस्वी नीतीश से सत्ता छीनने में कामयाब नहीं रहे। आखिर इसके पीछे कौन सी वजहें हैं? क्या बिहार 15 साल के शासन के बाद भी नीतीश शासन के खिलाफ लहर नहीं है या मोदी के नाम पर नैया पार लगी है और क्यों आरजेडी जनता का भरोसा नहीं जीत पाई बिहार में एनडीए की जीत के पीछे सबसे बड़ी वजह पीएम मोदी की लोकप्रियता और केंद्र सरकार की योजनाओं का जनता को मिले लाभ को माना जा रहा है। उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण हो या पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को मिली सहायता या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को मिले घर ने मोदी की लोकप्रियता को बरकरार रखा है। खासकर महिला वोटर्स में पीएम की लोकप्रियता बहुत अधिक है। एनडीए में पार्टी वाइज सीटों को देखने से भी यह साफ हो जाता है। बीजेपी के सीटों की संख्या जेडीयू से काफी अधिक है। बीजेपी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसा नहीं है कि 15 सालों से सत्ता में काबिज नीतीश से लोगों में नाराजगी नहीं है। लोग एक तरफ अच्छी सड़कों और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से खुश हैं, लेकिन एक बड़ा वर्ग भ्रष्टाचार, शराबबंदी की विफलता और रोजगार के मोर्चे पर फेल होने की वजह से नीतीश कुमार को सत्ता से हटाना चाहता था, लेकिन ऐसे मतदाताओं में से अधिकतर ने मोदी को ध्यान में रखकर एनडीए को वोट किया। सभी विधानसभा सीटों पर जनता का मूड भांपने की कोशिश की थी तो यह साफ दिख रहा था कि लोगों में नीतीश से नारजगी है, लेकिन अधिकतर लोग मोदी के नाम पर वोट करने को तैयार हैं। बिहार में गरीब और गैर सवर्ण आरजेडी के समर्थक रहे हैं। लालू यादव ने यादव और मुस्लिम वोटबैंक के साथ अन्य पिछड़ी जातियों को भी अपने साथ मजबूती से जोड़ा था। लेकिन पिछले कुछ सालों में नीतीश और मोदी की जोड़ी ने आरजेडी के वोटबैंक में अच्छी सेंधमारी की है। दलित, महादलित सहित कई जातियों में मोदी और नीतीश की लोकप्रियता बढ़ी है। हर जाति वर्ग में गरीब तबके को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा फायदा हुआ है और इसलिए बहुत से लोगों ने अब जाति का मोह त्यागकर विकास के नाम पर वोटिंग को तरजीह दी है। लालू प्रसाद यादव और राबड़ी के शासन में 15 साल तक बिहार में खराब कानून व्यवस्था की वजह से विपक्ष ने जंगलराज का जो टैग आरजेडी के माथे पर लगाया उसका असर अब तक कायम है। यही वजह है कि तेजस्वी यादव ने पोस्टरों से लालू और राबड़ी को हटाने का जोखिम लिया। उन्होंने कई बार साफ शब्दों में पुराने शासन में रही कमियों को लेकर माफी मांग चुके हैं। बिहार में एक बड़ी तादात ऐसे लोगों की है जो एक बार फिर आरजेडी को आजमाना चाहते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं उनके मन में डर है कि राज्य में हिंसा वाले पुराने दौर की वापसी ना हो जाए। पिछले 15 सालों में नीतीश ने बिहार की तस्वीर काफी हद तक बदल दी है। रोजगार के मोर्चे पर वह जरूर कमजोर दिखते हैं, लेकिन सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए उनकी सरकार ने काफी काम किया है। लोगों को इसका सीधा फायदा हुआ है और उनके जीवन स्तर में सुधार देखने को मिला है। बिहार की अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ी है। कुछ एग्जिट पोल्स में नीतीश को सीएम कैंडिडेट के तौर पर तेजस्वी से पीछे जरूर दिखाया गया था, लेकिन अधिकतर मतदाता नीतीश को ज्यादा अनुभव की वजह से तरजीह देते हैं। बहुत से वोटर्स यह कहते हैं कि जिस तरह नीतीश ने राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया है उससे धीरे-धीरे रोजगार धंधे भी शुरू हो सकते हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 02 November 2024
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
 02 November 2024
अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग करवाने के मामले में आरोपी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सलमान के घर 14 अप्रैल को बाइक…
 02 November 2024
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
 02 November 2024
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
 01 November 2024
जिस जहरीली हवा में हम सांस ले रहे हैं, वह सीमा पार भी लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। पिछले कुछ सालों से स्मॉग चिंता का विषय बना…
 01 November 2024
पंजाब के अमृतसर और गोल्डन टेंपल में आज (शुक्रवार) दिवाली और बंदी छोड़ दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली दंगों की 40वीं बरसी के मौके पर टेंपल में दिवाली के…
 01 November 2024
कानपुर में दिवाली पर मंदिर के दीये से घर में भीषण आग लग गई। हादसे में बिजनेसमैन पति-पत्नी समेत नौकरानी की जिंदा जलकर मौत हो गई। पूजा करने के बाद…
 01 November 2024
पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग के मामले में कनाडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कनाडा पुलिस का मानना ​​है कि इस मामले में…
 01 November 2024
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
Advertisement