एक ही फ्रेम में नजर आए मोदी-वसुंधरा, क्या 'मैडम' को मिलेगी सत्ता की चाबी? फिर शुरू हुई राजनीतिक चर्चा
Updated on
22-11-2023 01:54 PM
जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी प्रचार प्रसार में जमकर जोर आजमाइश कर रहे है। इस बीच सियासत में पीएम मोदी और वसुंधरा राजे के एक मंच पर नजर आने की घटना ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। इस घटना के बाद अटकलों का बाजार जमकर गर्म हो गया है। राजनीतिक लोग इसके कई मायने निकाल रहे हैं। वहीं वसुंधरा राजे के समर्थक इसका अपना मतलब निकाल रहे हैं। हालांकि बीजेपी इस घटना से कांग्रेस को जवाब देकर यही संकेत देने की कोशिश कर रही है कि बीजेपी में सब ठीक है और कोई बिखराव नहीं है।
मोदी और राजे के मंच पर होने से सियासत गर्म
पीएम मोदी राजस्थान में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। इसको लेकर लगातार उनकी चुनावी रैलियां, रोड शो आयोजित हो रही हैं। 23 नवंबर की शाम प्रचार प्रसार का दौर थम जाएगा। उधर, पीएम मोदी की सभाओं के दौरान वसुंधरा राजे भी मंच पर मोदी के साथ नजर आई। इसको लेकर सियासत में अटकलों का दौर शुरू हो चुका है। बीते कई दिनों से सियासत में वसुंधरा राजे को बीजेपी की ओर से साइड लाइन किए जाने को लेकर जमकर चर्चाएं हो रही थी। बीजेपी ने इसके माध्यम से इन चर्चाओं को खारिज करने का प्रयास किया है। राजनीतिक जानकार इसके कई मायने निकल रहे हैं। इधर, मतदान से पहले मोदी और वसुंधरा एक मंच पर नजर आए। जो सियासत में काफी चर्चित हो रही हैं। बीजेपी ने इसके माध्यम से पार्टी में एकजुटता का संदेश देने की कोशिश किया है।
मोदी की माला में वसुंधरा राजे भी बनी फ्रेम
मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में अपने धुआंधार चुनावी दौरे की शुरुआत अंता (बारां) में चुनावी सभा से की। हाडौती इलाके में इस सभा के दौरान मंच पर राज्य के बड़े नेताओं में केवल वसुंधरा राजे थीं। इसके अलावा उनके बेटे व सांसद दुष्यंत सिंह और पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी थे। इस दौरान यह पहला मौका था। इस दौरान मंच पर मोदी का फूलों की बड़ी माला से स्वागत किया तो, फ्रेम में दो बड़े चेहरे मोदी और राजे ही थे। मंच पर मोदी के एक ओर राजे और दूसरी ओर दुष्यंत बैठे थे। कार्यक्रम के दौरान मोदी इन दोनों से संवाद करते भी नजर आए।
कांग्रेस के हमले को जवाब देने की कोशिश
कांग्रेस अपने प्रचार के दौरान वसुंधरा राजे को साइड लाइन किए जाने को लेकर बिना नाम लिए बीजेपी पर जमकर निशाना लगा रही है। प्रियंका गांधी ने अपनी सभा में निशाना साधते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कांग्रेस को राजस्थान से ऑल आउट कर दो। लेकिन बीजेपी तो खुद हिट विकेट हो रही है। अपने नेताओं को ही साइड लाइन कर रही है। बीजेपी में हर जगह बिखराव देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के इस हमले को लेकर पीएम मोदी ने भी वसुंधरा राजे के साथ मंच पर मौजूदगी से कांग्रेस को जवाब देने की कोशिश की है।
कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला
कांग्रेस लगातार राजस्थान में CM फेस को लेकर मुद्दा बना रही है। प्रियंका गांधी ने अपनी सभाओं में मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि क्या चुनाव के बाद मोदी राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे! क्योंकि उनके पास तो मुख्यमंत्री के लिए कोई नेता ही नहीं है। बता दें कि बीजेपी इस बार राजस्थान में बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ रही है। उधर, वसुंधरा राजे के समर्थक काफी समय से उन्हें CM फेस घोषित करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी ने इस मांग को खारिज करते हुए कमल के फूल के निशान पर ही चुनाव लड़ने की बात कही है।
जयपुर, भारत – मीडिया टेक्नोलॉजी, इंफोटेनमेंट और डिजिटल पीआर में अग्रणी कंपनी, सांगरी इंटरनेट संगीतकारों और रिकॉर्ड लेबलों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई सेवाओं का एक नया…
जयपुर I उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की पहल, 'उद्यम व्यापार' ने जयपुर में 'द इस्त्री प्रोजेक्ट' लॉन्च किया है। यह पहल छोटे आंत्रप्रेन्योर्स के लिए काम करती है। ऐसे में, इस…
जैसलमेर जिले की भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थिति के कारण यहाँ औसत वर्षा 200-300 मिमी या इससे भी कम रहती है। इस कारण मानव और जीव-जंतुओं के लिए पीने के पानी…
जयपुर, 18 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2023 के तहत शनिवार को ऐच्छिक विषय ज्योग्राफी की परीक्षा का…
जयपुर। प्रदेश में ब्लड बैंकों के सुचारू संचालन के लिए निदेशक जनस्वास्थ्य के अधीन ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विसेज अनुभाग की स्थापना की जाएगी। यह अनुभाग प्रदेश में औषधि नियंत्रण विभाग के…
जयपुर, 19 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने तेज गर्मी एवं लू की स्थिति के दृष्टिगत सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर आवश्यक प्रबंध…
जयपुर, 18 मई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के जन्मदिन पर शनिवार को उन्हें राजभवन से फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री मिश्र ने श्री धनखड़…
जयपुर । मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं को लेकर ऐसी नीतियों, कार्यक्रमों और परियोजनाओं को आगे बढ़ाएं जिससे प्रदेश सुशासन…