नई दिल्ली । आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय आगामी 9 नवंबर, 2020 को 13वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। दिन भर का यह सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंस/वेबिनार के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष के सम्मेलन का मुख्य विषय ‘इमर्जिंग ट्रेंड्स इन अर्बन मोबिलिटी’ यानि शहरी गतिशीलता का उभरता रूख है। इसका मुख्य बिंदु जनता को उसकी पहुंच के भीतर और सुगम परिवहन सुविधा मुहैया कराने में कोविड-19 महामारी द्वारा पेश चुनौतियों और उससे निपटने के लिए राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नवीन उपाय करने पर ध्यान केन्द्रित करना है। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी उद्घाटन भाषण देंगे और मेसर्स गेल आर्केटेक्ट्स के संस्थापक और वरिष्ठ सलाहकार प्रोफेसर जां गेल मुख्य भाषण देंगे। परिवहन मंत्री के साथ पारिस्थितिकी अंतरण के लिए संबद्ध मंत्री प्रतिनिधि (मिनिस्टर डेलिगेट्स) ज्यां बैप्टिस्ट डेबारी और जर्मनी के आर्थिक सहयोग एवं विकास मंत्रालय में एशिया, दक्षिण पूर्वी क्षेत्र और पूर्वी यूरोप, मध्य एशिया, लातिनी अमेरिका, सिविल सोसाइटी, चर्चेस के महानिदेशक डॉ. क्लाउडिआ वार्निंग भी उद्घाटन सत्र में अपना वक्तव्य देंगी। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ‘इमर्जिंग ट्रेंड्स इन अर्बन मोबिलिटी’ विषयक पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करेंगे।