मऊ में एक्सपायरी दवा की बिक्री में मेडिकल स्टोर सील
Updated on
05-06-2020 04:26 PM
आज़मगढ़/मऊ। मऊ में मरीजो के इलाज के लिए चिकित्सको के द्वारा अपनी दूसरे के नाम से लिए गए मेडिकल स्टोर्स से एक्सपायरी दवाओं के बेचे जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। बहरहाल क्लीनिक को "सील" किये जाने की बात कही जा रही है।
बिभागीय सूत्रों के अनुसार नगर में मंगलम क्लीनिक के नाम से मनोज यादव के द्वारा मरीजो के इलाज के किये जा रहे कार्य मे गुरुवार को अड़चन आ गई। श्री यादव द्वारा मरीज के तीमारदार को दवाओं के नाम लिख कर देने के बाद जब उन्ही की क्लीनिक में दूसरे के नाम से संचालित मेडिकल स्टोर से जब दवाये खरीदी तो उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। दवा के बोतल में इकट्ठे फुंगस को देखकर जब एक्सपायरी देखी तो दवा पूरी तरह से बिक्री के खिलाफ मिली। तीमारदार ने जब इस पर बिरोध जताया तो मेडिकल स्टोर्स पर मौजूद कर्मचारी ने तीमारदार से बदसलूकी की। तीमारदार की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर और नगर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुच गए। जांच में बिक्री की गई दवा की खरीदारी के सबूत मिलने पर प्रसासन ने मुहर लगते हुए कार्यवाई की बात कही है। मामले में प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोर को "सील" करने का काम किया जा रहा है। देखना यह है कि ऐसा दवाओं की खरीद और फरोख्त पर लगाम के लिए ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाती है कि नही। उधर मरीज के इलाज के लिए मंगलम क्लीनिक के डॉक्टर मनोज यादव ने इस दवा के बिक्रय पर नाराजगी जताई, कहा कि प्रसासन अपना काम कर रहा है। बताते चले कि मंगलम क्लीनिक के चिकित्सक द्वारा लिखी सभी दवाये इसी मेडिकल स्टोर से खरीदी जाती है, जो डॉक्टर की क्लीनक के अंदर ही मौजूद है।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…