पटना । जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था और रोजगार को लेकर जो सवाल खड़े किए हैं, वे हास्यास्पद हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार के विकास कार्यों से प्रदेशवासी पूरी तरह संतुष्ट हैं। यही वजह है कि एक बार फिर नीतीश के नेतृत्व में राज्य सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि इस बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी, इसीलिए बिहार में मुख्यमंत्री पद की फिलहाल कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि डिग्री के आधार पर नौकरी देना स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ बहुत बड़ा खिलावड़ है। किसी अयोग्य चिकित्सक को नौकरी दे देना सिर्फ कांग्रेस के राज में ही संभव है।
उन्होंने कहा राजद के कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदहाली झेल रहा बिहार अब स्वास्थ्य के क्षेत्र से मीलों आगे निकल चुका है। स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की नींव डाली जा चुकी है। कोरोनाकाल में भी राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। यही देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि हाल के सालों में राज्य में चिकि्त्सा सुविधाओं का कितना विकास हुआ है।