श्रीनगर। पाक के समर्थन से चल रहे आतंकवाद से ग्रस्त जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने अनंतनाग के नानिल में आदिल मकबूल वानी के आवास पर छापा मारा और 24 किलोग्राम अवैध विस्फोटक बरामद किया। उन्होंने कहा कि आरंभिक जांच में पता चला कि इसमें तीन और लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने भेज दिया गया है।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…