अमेरिका के इलिनॉय के डिक्सन में बुधवार को एक हमलावर ने कई लोगों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान 5 लाेग और 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक घायलों की संख्या बढ़ सकती है। वारदात डिक्सन में लॉस्ट नेशन के पास लॉस्ट लेक में एक गेटेड कम्युनिटी में हुई।
पुलिस ने बताया कि हमलावर ने लोगों पर कई राउंड फायर किए। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो हमलावर ने पुलिस पर भी गोली चलाई दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया है। घटनास्थल पर एंबुलेंस और चार मेडिकल हेलिकॉप्टर्स को तैनात किया गया है।
एक घर में दाखिल हुआ था हमलावर
ओगल काउंटी शेरिफ ब्रायन वैनविकल ने बताया कि कम्युनिटी में रहने वाले एक परिवार के सदस्य ने 911 पर कॉल करके बताया था कि एक व्यक्ति घर में दाखिल हो गया है और उन्हें डराने-धमकाने लगा।
इसके बाद SWAT टीम और नेगोशिएटर्स को मौके पर बुलाया गया। इन्होंने हमलावर से संपर्क करने की कोशिश की।
दो घंटे बाद पुलिस वालों ने घर में एंट्री ली। एंट्री करते ही हमलावर ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले में तीन डेप्युटी घायल हो गए, जिन्हें KSB अस्पताल भर्ती कराया गया है।
मौके पर पुलिस मौजूद
चश्मदीदों ने बताया कि उन्हें कई गोलियों और विस्फोट की आवाज सुनाई दी। ओगल काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट की वेबसाइट ने बताया कि स्थानीय समय के मुताबिक 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। लोकल मीडिया ने बुधवार दोपहर को एक एरियल वीडियो दिखाया जिसमें घटनास्थल पर लॉ एन्फोर्समेंट और पर्सनल कार नजर आईं। साथ ही कई पुलिस वाले भी मौके पर दिखाई दिए।
अमेरिका की आबादी 33 करोड़ और यहां 40 करोड़ गन