Bhopal. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपीबीएसई ) इस सप्ताह 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। बताया जा रहा है कि सोमवार के बाद कभी भी 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है। इस बार एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे दशकों बाद अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं। एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में 4 जुलाई को जारी कर दिया गया था। 30 साल बाद पहली बार ऐसा मौका था जबकि एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे 12वीं से पहले घोषित किए गए। 12वीं के नतीजों की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर परिणाम चेक कर सकेंगे।