Select Date:

आनंद नगर में स्कूल का रास्ता रोक फुटपाथ पर लग रहा बाजार

Updated on 02-06-2023 07:20 PM
भोपाल । राजधानी के आनंद नगर इलाके में रायसेन रोड के दोनों तरफ फुटपाथ पर अवैध कब्जे से राहगीरों को सड़क पर चलना पड़ रहा है। यहां फुटपाथ पर लग रही दुकानों से शासकीय स्कूल आनंद नगर का रास्ता भी बंद हो गया है। ऐसे में बच्चे फुटपाथ छोड़ सड़क पर चलने को मजबूर हैं । इसी सड़क पर बीस मीटर आगे पुलिस चौकी की लाइन में पांच साल पहले बनाए गए फुटपाथ को अतिक्रमणकारियों ने खत्म ही कर दिया है।

शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा ने बताया कि फल-सब्जी व हाकर्स कार्नर के साथ मटका बेचने वालों का फुटपाथ पर कब्जा है। इससे स्कूली बच्चों के साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी नगर निगम में कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। स्कूल के आसपास हाथ ठेले व पान की गुमठियों से असमाजिक तत्वों का दिनभर जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन यहां आपराधिक घटनाएं हो रही हैं।
पिपलानी से आनंद नगर तक फुटपाथ पर एक हजार से ज्यादा अतिक्रमण
भेल क्षेत्र में स्थित पिपलानी से आनंद नगर तक रायसेन रोड के किनारे दोनों ओर तीन किलोमीटर के फुटपाथ पर एक हजार से अधिक दुकानें लग रही हैं। पिपलानी पेट्रोल पंप चौराहे से आनंद नगर, कमला नगर और जेकेरोड की ओर जाने वाले तीन मार्गों में ही फुटपाथ पर चार सौ दुकानें लग रही हैं। वहीं रत्नागिरी तिराहे के पास अयोध्या नगर व आनंद नगर जाने वाले रायसेन रोड के किनारे तीन सौ से अधिक दुकानें लग रही हैं। सबसे अधिक अतिक्रमण रत्नागिरी से आनंद नगर तक के फुटपाथ पर है। यहां सड़क के दोनों आरे पांच सौ से अधिक दुकानें लग रही हैं।
फुटपाथ खत्म कर बना दीं पक्की दुकानें
आनंद नगर से पिपलानी जाने वाली सड़क पर चौकी के पहले पांच साल पहले चार लाख रुपये खर्च कर पचास मीटर का फुटपाथ बनाया गया था लेकिन अब यहां बीस से अधिक पक्की दुकानें बन गई हैं। इनमें चाय-नाश्ता, फूल और पूजन सामग्री के साथ मांस-मछली व अन्य खाने पीने की दुकानें लगाई जा रही हैं।
शाम होते ही सड़क पर लग जाता है जाम
रायसेन रोड के दोनों ओर दुकानें लग जाती है। इससे खरीददार सड़क पर खड़े होकर खरीददारी करते हैं। सड़क में भी वाहनों के चलने के लिए जगह कम बचती है। इस कारण शाम पांच बजे के बाद रायसेन रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। जिससे आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होना आम हो गया है।

आनंद पुलिस चौकी से लेकर डीएसपी ट्रैफिक तक स्कूल के सामने फुटपाथ पर अतिक्रमण की शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि रोजाना एक हजार से अधिक स्कूली बच्चे इस समस्या का सामना करते हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 February 2025
वॉशिंग सेंटर में गाड़ियां धोने पर ऑयल मिला गंदा पानी नालियों में बहता है। इससे प्रदूषण तो होता ही है साथ ही नालियां भी जाम होती हैं। नगर निगम द्वारा…
 21 February 2025
रिसेप्शन के दिन मैरिज हॉल के बाहर से दुल्हन को भगाने वाला आरोपी उसका पड़ोसी निकला। घटना के मुख्य आरोपी अंकित मालवीय ने अपने दोस्तों राहुल और अशफाक के साथ…
 21 February 2025
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में छात्रों और प्रबंधन के बीच रही खींचतान गुरुवार को भी जारी रही। सीनियर छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और हॉस्टल…
 21 February 2025
डेढ़ से दो घंटे मप्र के जनप्रतिनिधियों के बीच रहेंगे प्रधानमंत्रीग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से एक दिन पहले भोपाल पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की शाम को मप्र के…
 21 February 2025
केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पौधरोपण करते हुए 20 फरवरी को चार साल पूरे हो गए। इस अवसर पर उन्होंने छतरपुर के जटाशंकर धाम में…
 21 February 2025
अब भोपाल सहित मप्र के मरीजों को कैंसर और ट्रांसप्लांट जैसी जटिल चिकित्सा सेवाओं के लिए दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वजह राज्य में हेल्थ…
 21 February 2025
सीएम डॉ मोहन यादव आज मेधावी छात्र-छात्राओं के खातों में लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव के साथ स्कूल शिक्षा…
 21 February 2025
प्रदेशभर के सरकारी डॉक्टर अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज, 21 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टर प्रतीकात्मक…
 21 February 2025
भोपाल : अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क द्वारा भारतीयों को डिपोर्ट करने पर की गई टिप्पणी की मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती ने कड़ी निंदा की…
Advertisement