अनेक डॉक्टर पैसे के लालच में अपने सब एथिक्स भूल गए
Updated on
18-03-2023 03:18 PM
डॉक्टर (जनरल फिजिशियन एमडी सर्जन या विशेषज्ञ)
कुछ डॉक्टर के दिल में सेवा भाव और इंसानियत है परंतु *अनेक डॉक्टर पैसे के लालच में अपने सब एथिक्स भूल गए।*
अमेरिका में एक सर्वे अनुसार करीब 15000 व्यक्ति प्रति माह एमडी डॉक्टर की गलत एडवाइस से मरते हैं। हमारे यहां कुछ ही डॉक्टर हैं जो बीमारी की जड़ पर जाते हैं बाकी अधिकतर डॉक्टर आपकी जांचे करवाते हैं और सिर्फ उसी आधार पर आपको इलाज देते हैं चाहे रिपोर्ट सही हो या गलत। और वे अधिकतर उन्ही दवाई या इंजेक्शन को लिखते है जो कंपनियां उनको कमीशन देती है। हम डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हैं, हमेशा सभी यही कहते हैं जो डॉक्टर कह रहे वह सही है। लेकिन कई डॉक्टर हमारी इसी अंधविश्वास को देखते हुए अपने आप को प्रिंस मानने लगे हैं वह जरा भी तकलीफ नहीं उठाते हैं कि कौन सी ड्रग दर्द दवाई हम पेशेंट को दे रहे हैं उससे पैशन पर क्या इफेक्ट होंगे क्या साइड इफेक्ट होंगे। वे तो बस जो दवाई कंपनी उनको आईना दिखाती है उसी आधार पर दवाई प्रिस्क्राइब करते हैं। *कोरोना के दौर में हमने यह देखा बार-बार जिस मेडिसिन से इलाज किया गया उसे बाद में नकारा गया* अब उन दी गई मेडिसिन के साइड इफेक्ट जनता में आना शुरू हो गए कई मौतें भी हो गई। मानते हैं डॉक्टर काफी पैसा देकर पढ़ाई करते हैं पैसा कमाना सभी का हक है पर जो पैसा आपके पास आता है उसके प्रति मान रखना भी उनका फर्ज है, यदी यह लक्षण है कि सिर्फ पैसा चाहिए आपको मरीज आपकी फीस देता है तो उसको उसका पूरा रिटर्न देना चाहिए। *भारत के डॉक्टर भाग्यशाली है कि यहां उन पर सीधे-सीधे कोई भी कार्रवाई नहीं होती है* ना ही f.i.r. होती है और ना ही उपभोक्ता फोरम में कार्रवाई होती है क्योंकि मेडिकल काउंसिल की रिपोर्ट पर वे सब बच जाते हैं। कई डॉक्टर के पीछे लोग क्यों भागते हैं जबकी 1 दिन में सौ पचास पेशेन्ट को वे देखते हैं, अब अंदाज लगा लो कि वह पेशेंट को क्या समय देकर उसकी बीमारी की जानकारी लेते होंगे। पब्लिक को भी बड़ा शौक है की उन्हे ब्रांडेड डॉक्टर चाहिए। इसलिए अनेक डॉक्टर ने अपना ट्रेंड बना लिया ब्रांड नेम बनाने के दो रास्ते हैं एक तो अच्छी खासी मोटी फीस ले, दूसरा उनके वहां घंटे दो 2 घंटे लाइन में मरीज को बिठाए रखना। सबसे खास बात यह है कि पब्लिक भी इन चोचलो से खुश भी है। *आजकल एक नया ट्रेन चालू हो गया सर्जन और हॉस्पिटल मैनेजमेंट वहां आने वाले अधिक से अधिक पेशेंट की सर्जरी कराना, जिससे डॉक्टर और हॉस्पिटल का बिल बडे।* एक बीमारी के बाद मानो आपको किडनी की परेशानी है तो पेशेंट को बताते हैं कि भाई तुम आती हो तो हाथों-हाथ हार्ट वाले को भी दिखा दो हॉट वाले को हमेशा बैलून लगाने की या बाईपास की सलाह दी जाती है और उसे इस तरह से सलाह देते हैं कि वह घबराकर हां भर लेता है। *सरकार ने अधिक से अधिक मेडिकल कॉलेज खोलना चाहिए और कम फीस पर बच्चे पढ़ सकें ताकि डॉक्टर मरीजों से कम फिस लें और हॉस्पिटल सेवा का कार्य समझे ना कि पैसा कमाने का।*
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…