मैनुअलपास- एसडीएम शिवानी रायकवार ने कितने फर्जी पास जारी किए?
Updated on
12-05-2020 06:57 PM
- मैनुअल पास की होगी निष्पक्ष जांच-कलेक्टर
- शासन की रोक के बाद भी आखिर क्यों जारी किए आधा सैकड़ा जाली पास?
गुना । एसडीएम शिवानी रायकवार द्वारा राज्य शासन की रोक के बाद भी गुपचुप तरीके से अपने अपनों को फर्जी पास जारी कर दिए जाने का मामला सामने आने के बाद जिलाधीश एस विश्वनाथन द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि एसडीएम कार्यालय से रोक के बाद धड़ाधड़ रसूखदार और सेटिंग वाले लोगों को जाली पास जारी कर दिए गए, उन पासों की बदौलत शहर के अनेकों लोग हॉटस्पॉट वाली जगहों इंदौर सिरोंज भोपाल ग्वालियर कोटा बांरा आदि पर भी होकर आ गए।इस सारे कांड की पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगी ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को भी आमंत्रण एसडीएम के जाली पासों ने दिया।
सूत्र यह भी बताते हैं कि लगभग आधा सैकड़ा ऐसे फर्जी पास एसडीएम शिवानी रायकवार ने जारी कर दिए जिसकी बदौलत अनेकों लोग अन्य जिलों और राज्यों में घूमकर वापस भी आ गए। आखिर एसडीएम की ऐसी क्या लालच रहा कि शासन के सख्त निर्देश के बाद भी फर्जी पासों का गोरखधंधा निरंतर गोपनीय रूप से चलता रहा।
डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी पर अभद्रता के लिए ईपास प्रभार कलेक्टर ने छीन लिया है लेकिन शहर सहित जिलेभर की जनता एसडीएम शिवानी रायकवार पर कार्यवाही का इंतजार कर रही है क्योंकि उन्हीं के द्वारा मैनुअल पास जारी किया गया था जिसे राजस्थान बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों ने मानने से इनकार कर दिया।
जिलाधीश एस विश्वनाथन ने कहा कि मैनुअल पास जारी मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक रूप से कार्यवाही की जावेगी मामला मेरे संज्ञान में है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…