छिंदवाड़ा को स्तब्ध कर गई मनमोहन शाह बट्टी की अचानक मौत
Updated on
04-08-2020 01:55 AM
भोपाल । एक सरकारी कर्मचारी से विधायक तक का सफर तय कर राजनीति में कांग्रेस-भाजपा को भी पछाड़ कर गोंडवाना के सबसे बड़े नेता बने मनमोहन शाह बट्टी का अचानक निधन छिंदवाड़ा को स्तब्ध कर गया है। छिंदवाड़ा में उन्होंने गोंडवाना के नाम से नई राजनीति का सूत्रपात किया था और गांव-गांव में आदिवासी वर्ग में उनकी पकड़ इतनी मजबूत थी कि उनके आगे कांग्रेस और भाजपा के नेता भी पानी भरते थे। यह सबकुछ उन्होंने अपने संघर्ष से पाया था जिसका परिणाम था कि उन्हें आदिवासी सीट अमरवाड़ा से एक बार विधायक बनने का भी मौका मिला। इसके बाद उन्होंने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव लड़े थे, भले ही दूसरी बार वे विधायक नहीं बनें लेकिन उनके वोट बैंक के चलते कांग्रेस-भाजपा दोनों के परिणाम प्रभावित होते रहे है। गोंडवाना पार्टी में यदि विवाद न होता तो शायद प्रदेश में मनमोहन शाह बट्टी गोंडवाना पार्टी को भी स्थापित कर चुके होते। किंतु आपसी फूट के चलते पार्टी दोबारा कोई चमत्कारिक परिणाम नहीं दिखा पाई।
-पिछले चुनाव में भाजपा से मांगा था टिकट
पिछले लोकसभा चुनाव में मनमोहन शाह बट्टी भाजपा की टिकिट से छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के इच्छुक था। भाजपा का नेतृत्व लगभग उन्हें आदिवासी नेता होने के कारण छिंदवाड़ा से मैदान में उतारने की तेयारी कर चुका था लेकिन जिला भाजपा संगठन के विरोध के चलते न वे भाजपा में शामिल हे सके और न ही भाजपा के टिकिट चुनाव लड़े पाए। हालांकि जब लोकसभा चुनाव का परिणाम आया तब भाजपा को भी यह समझ आ चुका था कि मनमोहन किस गणित से छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाह रहे थे।
-लगातार करते थे गांवों का दौरा
मनमोहन शाह बट्टी लगातार अमरवाड़ा हर्रई और तामिया के गांवों के दौरा करते थे और आदिवासियों के जीवन उत्थान के लिए बैठकें करते थे। वे ग्रामीणों को समझाते थे कि जब तक तुम्हारे बीच का नेता भोपाल दिल्ली नहीं जाएगा तब तक सही मायने में तुम्हारा उत्थान नहीं हो पाएगा।
-चिरायु अस्पताल में ली अंतिम सांस
मनमोहन शाह बट्टी ने भोपाल के चिरायु अस्पताल में रविवार की शाम अंतिम सांस ली। बताया गया कि स्वास्थ्य खराब होने पर वे यहां भर्ती हुए थे, उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भी कराया था। अस्पताल में भर्ती रहते हुए अचानक ह्दयघात से उनका निधन हो गया।
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…