Select Date:

फर्जी आधार पैन कार्ड बैंक खाता खोलकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

Updated on 17-11-2024 03:21 PM
भोपाल । 15/11/2024 को मुखबिर द्वारा  सूचना प्राप्त हुई कि पिछले तीन चार दिन पहले एक लड़की एवं एक लडका मोबाईल की दुकान से अलग अलग व्यक्तियों के अलग अलग नाम पते के आधारकार्ड लेकर सिम लेने आये थे उक्त सूचना की तस्दीक की गई तो पता चला कि उक्त लडका एवं लड़की की फोटो एक ही है लेकिन हर बार नाम पता अलग-अलग है । इस प्रकार गुमराह कर सिमकार्ड ली गयी है जिनका कहीं न कहीं धोखाधड़ी में इस्तेमाल किया जा रहा होगा। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 15/11/2024 को अपराध क्रमांक 532/2024 धारा – 319(3), 318(4), (338, 336(3), 340(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
 कैसे करते थे वारदात 
आरोपी शशिकांत देवघर झारखण्ड से आधार कार्ड का डाटा लेता था । इसके बाद यह इन आधार कार्ड को चैक करता था कि किस आधार का पेनकार्ड बना है अथवा नहीं। जिनका पैन कार्ड नहीं बना होता है उसका पेनकार्ड को यह ऑफलाईन एप्लाई कर देता था। इसके बाद मुख्य आरोपी शशिकांत अपने साथी आरोपियों सपना, अंकित, कौशल माली, रोशन, रंजन एवं मोहम्मद टीटू की उम्र के आधार पर उन आधार पेन कार्ड में उनकी फोटो को लेपटॉप में फोटोशॉप के माध्यय से परिवर्तित कर देता था । इसके बाद कलर प्रिंटर से इन फर्जी तरीके से तैयार किये गये आधार एवं पैन कार्ड को प्रिंट कर लेता था।  फर्जी रूप से तैयार किये गये आधार पैन कार्ड पर अपने साथियों के फोटो लगाकर भोपाल शहर में अलग-अलग दुकानों से सिमकार्ड को लेते थे फिर बैंकों में जाकर फर्जी बैंक खाता खुलवाते थे । शशिकांत इन्हें यह खाता खुलवाने के प्रति खाता 2000/- रूपये देता है। शशिकांत इन बैंक खातों को अन्य ठगों को 10000/- रूपये प्रतिखाता के हिसाब से बेचता था तथा स्वंय भी इन खातों को उपयोग अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आम लोगों को लोन दिलाये जाने के नाम पर एवं गेमिंग के जरिये साइबर ठगी करता था । इसके अलवा भी इन खाता को दुरउपयोग वित्तिय धोखाधडी किये जाने में करता था । इसके अलावा यह लोग पुलिस से पकड़ने से बचने के लिए 3-4 माह में शहर एवं लड़को को बदल देते है क्योंकि उसकी फोटो के आधार पर यह लगभग सभी छोटे बड़े बैंको में फर्जी तरीके से बैंक खाता को खुलवा चुके होते है । यह अभी तक लखनऊ, इंदौर, हैदराबाद में इस प्रकार से फर्जी बैंक खाता खुलवा कर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

पुलिस कार्यवाही
अपराध पंजीबद्ध करने के उपरांत थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर इब्राहिमगंज में एक फ्लेट मे दविस दी गयी जहां पर 6 पुरूष एवं एक महिला मिली जिन्होंने पूछतांछ में अपना नाम शशिकांत कुमार उर्फ मनीष, सपना उर्फ साधना, अंकित कुमार साहू उर्फ सुनील, कौशल माली उर्फ पंकज, रोशन कुमार, रंजन कुमार उर्फ विनोद एवं मोहम्मद टीटू उर्फ विजय बताया। पूछतांछ पर इनके कब्जें से बड़ी मात्रा में अपराध सदर में उपयोग किये गये फर्जी आधार कार्ड, पेनकार्ड, सिमकार्ड, बैंक पासबुक, मोबाईल फोन, लेपटॉप, प्रिंटर एवं कॉपी जप्त की गयी है। कार्यवाही उपरांत उपरोक्त सभी 6 आरोपी एवं 01 महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस टीम में रहे शामिल 
थाना प्रभारी अवधेश भदौरिया, उप निरी. विवेक शर्मा, उप निरी. अमित भदौरिया, प्रआर 1680 नफीस मंसूरी, आर 3417 आशीष वर्मा आर 3440 सुरेन्दर, आर 3613 अजय तिवारी आर 3476 गौतम, आर 3456 रोशन प्रजापति, आर 4467 नवीन भूरिया,  आर 2108 विजेन्द्र मआर 4584 योगिता उईके शामिल रहे।

आरोपीगणों की जानकारी 
क्रं. नाम आरोपी शिक्षा जाहिरा व्यवसाय

1 शशिकांत कुमार उर्फ मनीष पिता सतीश प्रसाद उम्र 26 साल निवासी ग्राम पचेतन थाना स्थावा जिला नालंदा बिहार 12वी पास मैंन सरगना फर्जी आधार एवं पेन कार्ड तैयार करना खातो को आगे बेचना

2 सपना उर्फ साधना पिता अनुजा पान (ताती) उम्र 21 साल निवासी खेमनीचक थाना हनुमाननगर पटना बिहार 12वी पास फर्जी आधार पेन कार्ड पर सिमकार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवाना

3 अंकित कुमार साहू उर्फ सुनील पिता राजू साहू उम्र 20 साल निवासी मोदनगंज थाना घोसी जिला जहानाबाद बिहार 12वी पास फर्जी आधार पेन कार्ड पर सिमकार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवाना

4 कौशल माली उर्फ पंकज पिता आनंदी भगत उम्र 19 साल निवासी ग्राम मोदनगंज थाना घोसी जिला जहानाबाद बिहार 10 वी पास फर्जी आधार पेन कार्ड पर सिमकार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवाना

5 रोशन कुमार पिता गरिबन साव उम्र 20 साल निवासी चुटकिया बाजार थाना मसलामी जिला पटना बिहार 10 वी पास फर्जी आधार पेन कार्ड पर सिमकार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवाना

6 रंजन कुमार उर्फ विनोद पिता मुन्ना साव उम्र 19 साल निवासी ग्राम छोटी मंदिर माधवमिल थाना मसलामी जिला पटना बिहार 5 वी पास फर्जी आधार पेन कार्ड पर सिमकार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवाना

7 मोहम्मद टीटू उर्फ विजय पिता मोहम्मद मोईन उम्र 18 साल निवासी गुलजार बाग थाना मेंहदीगंज जिला पटना बिहार 4 वी पास फर्जी आधार पेन कार्ड पर सिमकार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवाना।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 November 2024
प्रदेश में विद्युत वितरण प्रणाली में सुधार तथा उपभोक्ताओं को सर्व सुविधायुक्त सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार और शुक्रवार की मध्य…
 22 November 2024
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि फ्लोरीकल्चर के माध्यम से किसान भाई अच्छा लाभ कमा सकते हैं। गत 4 वर्षों में मध्यप्रदेश में…
 22 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण का मध्यप्रदेश की धरती उज्जैन पधार कर आचार्य सांदीपनि जी से शिक्षा प्राप्त करना सनातन संस्कृति की अद्वितीय घटना है।…
 22 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बरखेड़ी डोब, भोपाल में 10 हजार गायों की क्षमता वाली हाइटैक गौ-शाला का भूमि-पूजन 23 नवंबर को प्रात: 10 बजे करेंगे। इस अवसर पर पशुपालन एवं…
 22 November 2024
भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे और भानपुर में हुई दो लूट की वारदातों में कनेक्शन मिला है। इसका खुलासा पॉलिटेक्निक चौराहे पर गुजरात के कारोबारी को लूटने वाली गैंग के मुख्य…
 22 November 2024
कांग्रेस के मुश्किल वक्त में जो नेता फायदा पाने के लिए बीजेपी में चले गए, उन्हें अब दोबारा कांग्रेस में शामिल नहीं किया जाएगा। यह फैसला पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति…
 22 November 2024
भोपाल। भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल रन शुरू करने के लिए मेट्रो प्रबंधन एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि प्रायोरिटी कॉरिडोर के सुभाष नगर डिपो…
 22 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने इस साल से दसवीं में बेस्ट ऑफ फाइव योजना को समाप्त कर दिया है। इस कारण स्कूल शिक्षा विभाग को इस बार 10वीं…
 22 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में अपराधों की विवेचना में लगे लगभग 25 हजार पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस मुख्यालय जल्दी टैबलेट उपलब्ध कराएगा। टैबलेट खरीदी के लिए बजट दे दिया गया है। एक…
Advertisement