'मैलवेयर' एंड्रॉयड ऐप्स के द्वारा आपकी रकम में लगा रहा है सेंध, पुलिस और साइबर टीम जांच में जुटी
Updated on
15-07-2020 08:52 PM
मुंबई । हानिकारक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर 'मैलवेयर' की ताजा करामात से सावधान रहने की जरूरत है। महाराष्ट्र पुलिस एक ऐसे 'जोकर' की तलाश में लग गई है, जो लोगों के पैसे चुरा रहा है। यह जोकर असल में एक मैलवेयर (हानिकारक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर) है, जिसने मनी ट्रांसफर वाले 11 एंड्रॉयड ऐप्स को संक्रमित किया है। सूत्रों के अनुसार पैसे ट्रांसफर करने के अलावा मैलवेयर डेटा और पहचान को भी चुरा सकता है। महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट (एमसीडी) के स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल यशस्वी यादव ने बताया, 'कुछ एंड्रॉयड ऐप्स द्वारा स्मार्टफोन में मैलवेयर को डालने की घटना प्रकाश में आई है। रिसर्च के आधार पर 11 ऐप्स को इस 'जोकर' मैलवेयर से संक्रमित पाया गया है। यह जोकर मैलवेयर बिना यूजर की जानकारी के ही पैसे को ट्रांसफर कर सकता है और साथ ही डेटा को भी चुरा सकता है।'
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैलवेयर, बिना यूजर की जानकारी के एंड्रॉयड फोन यूजर्स के बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लेता है। यह ऐड के जरिए पीड़ित के एसएमएस मेसेजेस तक पहुंच हासिल कर लेता है। यहां से प्रमाण के लिए ओटीपी हासिल कर पेमेंट को अप्रूव कर देता है। यह सब यूजर की जानकारी के बगैर ही होता है। गूगल ने इन 11 ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है। सूत्रों के अनुसार इन हानिकारक ऐप्स को अनइंस्टॉल करने के साथ ही एंड्रॉयड यूजर्स को मोबाइल/क्रेडिट कार्ड बिल्स को भी चेक करना चाहिए, जिससे कि यह पता चल सके कि अनजाने में किसी सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए तो साइनअप नहीं कर लिया है। इसके साथ ही रेग्युलर स्कैनिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना, सिक्यॉरिटी सल्यूशन इंस्टॉल कर भविष्य में किसी इन्फेक्शन से बचाने की कोशिश करना चाहिए।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…