मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 अफसरों के बदले विभाग
Updated on
10-05-2020 07:18 PM
भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़े स्तर पर शिवराज सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार देर रात फेरबदल करते हुए आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। इसमें कई विभागों के प्रमुख सचिव बदले गए हैं तो वहीं कुछ विभागों में अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को भी बदला गया है। सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार, जनसंपर्क आयुक्त पी नहररि को हटा कर सुदाम पी खाड़े को अब जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अनुपम राजन को जनसंपर्क विभाग के साथ उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ आईएस अधिकारी श्रीमन शुक्ला को प्रबंध संचालक सड़क विकास निगम का जिम्मा सौंपा गया है। इस फेरबदल में एक ओर सीएम शिवराज के करीबी अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है तो दूसरी ओर कुछ अधिकारियों को उनकी लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ा है।
अधिकारियों के नाम विभाग- 1. कल्पना श्रीवास्तव पीएस, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण 2. मनु श्रीवास्तव प्रसाशकीय सदस्य, राजस्व मंडल 3. मनोज गोविल पीएस, वाणिज्य कर 4. अशोक शाह पीएस, महिला एवं बाल विकास निगम 5. पंकज राग पीएस, खेल एवं संसदीय विभाग 6. मलय श्रीवास्तव पीएमस, पीएचई एवं पर्यावरण विभाग 7. राजेश राजौरा पीएस, श्रम 8. एम गोपाल रेड्डी अध्यक्ष, राजस्व मंडल 9. आईसीपी केशरी उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी 10. अनुराग जैन एसीएस, वित्त के साथ योजना 11. मोहम्मद सुलेमान एसीएस, स्वास्थ्य 12. विनोद कुमार एसीएस, जीएडी 13. जेएन कंसोटिया एसीएस, पशुपालन 14. करलिन खोंगवार पीएस, तकनीकी शिक्षा और हाउसिंग बोर्ड (प्रभार) 15. अमित राठौर पीएस, वित्त 16. फैज अहमद किदवई पीएस, स्वास्थ्य 17. नीतेश कुमार व्यास पीएस, नगरीय विकास 18. डीपी आहूजा पीएस, जल संसाधन 19. प्रतीक हजेला पीएस, सामाजिक न्याय 20. शिवशेखर शुक्ला पीएस, नागरिक आपूर्ति के साथ संस्कृति 21. पल्लवी जैन गोविल पीएस, आदिम जनजाति 22. संजय कुमार शुक्ला पीएस, उद्योग व चिकित्सा शिक्षा (प्रभार) 23. अनुपम राजन पीएस, उच्च शिक्षा और जनसंपर्क (प्रभार) 24. नीरज मंडलोई पीएस, पीडब्ल्यूडी 25. संजय दुबे पीएस, उर्जा 26. डॉ जे विजय कुमार संचालक, लोक स्वास्थ्य और पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉर्पोरेशन का प्रभार 27. विशेष गढ़पाले एमडी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 28. कृष्णगोपाल तिवारी उप सचिव, सामाजिक न्याय 29. छवि भारद्वाज मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 30. शशांक मिश्रा सीईओ, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण 31. स्वतंत्र कुमार सिंह अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास 32. स्वाति मीणा नायक संचालक, महिला एवं बाल विकास 33. श्रीमन शुक्ला एमडी, एमपीआरडीसी 34. सुदाम पी. खाड़े अपर सचिव, जनसंपर्क और एमडी माध्यम 35. रवींद्र सिंह ओएसडी, राज्य सूचना आयोग 36. आशीष सक्सेना एमडी तिलहन उत्पादक संघ का प्रभार 37. डॉ श्रीनिवास शर्मा सचिव, जीएडी 38. रवींद्र कुमार मिश्रा आयुक्त, रेशम 39. नरेश पाल कुमार आयुक्त, शहडोल संभाग 40. अजीत कुमार आयुक्त, नगर और ग्राम निवेश 41. राजीवचंद्र दुबे आयुक्त आबकारी 42. मोहनलाल मीना एमडी, खादी एवं मोद्योग बोर्ड 43. राजेश बहुगुणा सदस्य, राजस्व मंडल 44. पी. नरहरि एमडी, मार्कफेड और आयुक्त नगरीय प्रशासन का प्रभार 45. रेनू तिवारी आयुक्त, सामाजिक न्याय 46. डॉ एमके अग्रवाल सचिव, आयुष विभाग 47.सोनाली पोंक्षे वायंगणकर संचालक, प्रशासन अकादमी 48. सुखवीर सिंह सचिव, खनिज 49. केके सिंह जीएडी के प्रभार से मुक्त 50. एमबी ओझा कमिश्नर. चंबल संभाग का प्रभार
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…