मुंबई। दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआई जाँच की मांग और तेज हो गई है. सीबीआई जाँच को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बढ़ते ही जा रहा है. बॉलीवुड के कई कलाकारों की ओर से की गई सीबीआई जाँच की मांग के बाद अब राजनेता भी चा रहे हैं कि सुशांत की मौत के रहस्य से पर्दा उठे. सुशांत ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया ? इस मामले की जाँच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) की टीम करे.
दरअसल इस पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार पर दबाव इसलिए बढ़ा है क्योंकि सरकार के ही सहयोगी दल एनसीपी के नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने गृहमंत्री अनिल देशमुख इस मामले को लेकर मुलाकात की है. पार्थ पवार ने गृहमंत्री देशमुख को पत्र सौंप कर सुशांत के केस में सीबीआई जाँच की मंजूरी देने की मांग की है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है-, “पूरे देश के साथ, विशेष रूप से युवाओं, स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की उचित जांच की मांग करते हुए मैंने माननीय अनिल देशमुख से सीबीआई जांच की मांग की है